---विज्ञापन---

Aarti Chalisa

Shri Vaishno Devi Chalisa | मां वैष्णो देवी चालीसा: नमोः नमोः वैष्णो वरदानी… Vaishno Devi Chalisa Lyrics In Hindi

Vaishno Devi Chalisa Lyrics Hindi Mein: मां वैष्णो देवी को देश में पूजी जाने वाली सबसे प्रमुख देवियों में से एक माना जाता है, जो कि त्रिकूट पर्वत की एक गुफा में वास करती हैं. हालांकि, जो लोग वैष्णो देवी नहीं जा पा रहे हैं, वो घर पर बैठकर भी वैष्णो देवी चालीसा का पाठ कर सकते हैं. यहां पर आप वैष्णो देवी चालीसा के सही लिरिक्स पढ़ सकते हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 26, 2025 11:46
Shri Vaishno Devi Chalisa Lyrics In Hindi
Credit- Social Media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shri Vaishno Devi Chalisa Lyrics In Hindi: सभी शक्तिपीठों में वैष्णो देवी शक्तिपीठ को सबसे दिव्य और प्रमुख माना जाता है. हर साल बड़ी संख्या में भक्तजन मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू और कश्मीर के त्रिकूट पर्वत पर पहुंचते हैं क्योंकि माता रानी त्रिकूट पर्वत की एक गुफा में वास करती हैं. वहां के कुछ लोग वैष्णो देवी की पूजा “पहाड़ों वाली माता” के रूप में भी करते हैं. हालांकि, इसके अलावा भी माता के कई नाम हैं. देशभर में देवी वैष्णो को वैष्णवी, माता रानी और त्रिकुटा देवी आदि नामों से जाना जाता है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी वैष्णो भगवान शिव की पत्नी मां पार्वती के दुर्गा स्वरूप का एक रूप हैं, जो कि माता काली, देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती की सम्मिलित ऊर्जा से प्रकट हुई थीं. माना जाता है कि मां वैष्णो देवी की कृपा से बड़े से बड़े संकट से बचा जा सकता है. यदि आप भी मां वैष्णो देवी को खुश करना चाहते हैं तो घर पर बैठकर ही उनकी फोटो को देखकर उन्हें समर्पित चालीसा पढ़ सकते हैं. चलिए अब जानते हैं मां वैष्णो देवी की चालीसा के सही लिरिक्स के बारे में.

---विज्ञापन---

मां वैष्णो देवी चालीसा (Vaishno Devi Chalisa Lyrics In Hindi)

॥ दोहा ॥

गरुड़ वाहिनी वैष्णवी, त्रिकुटा पर्वत धाम।
काली, लक्ष्मी, सरस्वती, शक्ति तुम्हें प्रणाम॥

---विज्ञापन---

॥ चौपाई ॥

नमोः नमोः वैष्णो वरदानी। कलि काल मे शुभ कल्याणी॥
मणि पर्वत पर ज्योति तुम्हारी। पिंडी रूप में हो अवतारी॥
देवी देवता अंश दियो है। रत्नाकर घर जन्म लियो है॥
करी तपस्या राम को पाऊँ। त्रेता की शक्ति कहलाऊँ॥
कहा राम मणि पर्वत जाओ। कलियुग की देवी कहलाओ॥
विष्णु रूप से कल्की बनकर। लूंगा शक्ति रूप बदलकर॥
तब तक त्रिकुटा घाटी जाओ। गुफा अंधेरी जाकर पाओ॥
काली-लक्ष्मी-सरस्वती माँ। करेंगी शोषण-पार्वती माँ॥
ब्रह्मा, विष्णु, शंकर द्वारे। हनुमत भैरों प्रहरी प्यारे॥
रिद्धि, सिद्धि चंवर डुलावें। कलियुग-वासी पूजत आवें॥
पान सुपारी ध्वजा नारियल। चरणामृत चरणों का निर्मल॥
दिया फलित वर माँ मुस्काई। करन तपस्या पर्वत आई॥
कलि कालकी भड़की ज्वाला। इक दिन अपना रूप निकाला॥
कन्या बन नगरोटा आई। योगी भैरों दिया दिखाई॥
रूप देख सुन्दर ललचाया। पीछे-पीछे भागा आया॥
कन्याओं के साथ मिली माँ। कौल-कंदौली तभी चली माँ॥
देवा माई दर्शन दीना। पवन रूप हो गई प्रवीणा॥
नवरात्रों में लीला रचाई। भक्त श्रीधर के घर आई॥
योगिन को भण्डारा दीना। सबने रूचिकर भोजन कीना॥
मांस, मदिरा भैरों मांगी। रूप पवन कर इच्छा त्यागी॥
बाण मारकर गंगा निकाली। पर्वत भागी हो मतवाली॥
चरण रखे आ एक शिला जब। चरण-पादुका नाम पड़ा तब॥
पीछे भैरों था बलकारी। छोटी गुफा में जाय पधारी॥
नौ माह तक किया निवासा। चली फोड़कर किया प्रकाशा॥
आद्या शक्ति-ब्रह्म कुमारी। कहलाई माँ आद कुंवारी॥
गुफा द्वार पहुँची मुस्काई। लांगुर वीर ने आज्ञा पाई॥
भागा-भागा भैरों आया। रक्षा हित निज शस्त्र चलाया॥
पड़ा शीश जा पर्वत ऊपर। किया क्षमा जा दिया उसे वर॥
अपने संग में पुजवाऊंगी। भैरों घाटी बनवाऊंगी॥
पहले मेरा दर्शन होगा। पीछे तेरा सुमरन होगा॥
बैठ गई माँ पिण्डी होकर। चरणों में बहता जल झर-झर॥
चौंसठ योगिनी-भैंरो बरवन। सप्तऋषि आ करते सुमरन॥
घंटा ध्वनि पर्वत पर बाजे। गुफा निराली सुन्दर लागे॥
भक्त श्रीधर पूजन कीना। भक्ति सेवा का वर लीना॥
सेवक ध्यानूं तुमको ध्याया। ध्वजा व चोला आन चढ़ाया॥
सिंह सदा दर पहरा देता। पंजा शेर का दुःख हर लेता॥
जम्बू द्वीप महाराज मनाया। सर सोने का छत्र चढ़ाया॥
हीरे की मूरत संग प्यारी। जगे अखंड इक जोत तुम्हारी॥
आश्विन चैत्र नवराते आऊँ। पिण्डी रानी दर्शन पाऊँ॥
सेवक ‘शर्मा’ शरण तिहारी। हरो वैष्णो विपत हमारी॥

॥ दोहा ॥

कलियुग में महिमा तेरी, है माँ अपरम्पार।
धर्म की हानि हो रही, प्रगट हो अवतार॥

ये भी पढ़ें- Brihaspati Chalisa । श्री देवगुरु बृहस्पति चालीसा: जय नारायण जय निखिलेशवर…. Shri Devguru Brihaspati Chalisa Lyrics In Hindi

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 26, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.