---विज्ञापन---

Aarti Chalisa

Khatu Shyam Ji Ki Aarti | खाटू श्याम जी की आरती: ‘ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे’ | Om Jai Shri Shyam Hare Aarti Lyrics in Hindi

Khatu Shyam Ji Ki Aarti: बाबा खाटू श्याम को प्रसन्न करने के लिए उनकी आरती करनी चाहिए. खाटू श्याम जी भगवान श्रीकृष्ण का कलियुगी अवतार माना जाता है. बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 31, 2025 15:57
Khatu Shyam Ji Ki Aarti

Om Jai Shri Shyam Hare Aarti Lyrics in Hindi: बाबा श्याम को भगवान श्रीकृष्ण का कलियुगी अवतार माना जाता है. खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा और तीन बाण धारी के नाम से भी जाना जाता है. खाटू श्याम बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. यह श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है. बाबा खाटू श्याम की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती. बाबा खाटू श्याम को प्रसन्न करने के लिए आप आरती करें.

खाटू श्याम जी की आरती (Khatu Shyam Ki Aarti Lyrics in Hindi)

---विज्ञापन---

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

---विज्ञापन---

खाटू धाम विराजत,

अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

रतन जड़ित सिंहासन,

सिर पर चंवर ढुरे ।

तन केसरिया बागो,

कुण्डल श्रवण पड़े ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

गल पुष्पों की माला,

सिर पर मुकुट धरे ।

खेवत धूप अग्नि पर,

दीपक ज्योति जले ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

मोदक खीर चूरमा,

सुवरण थाल भरे ।

सेवक भोग लगावत,

सेवा नित्य करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

झांझ कटोरा और घडियावल,

शंख मृदंग घुरे ।

भक्त आरती गावे,

जय-जयकार करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जो ध्यावे फल पावे,

सब दुख से उबरे ।

सेवक जन निज मुख से,

श्री श्याम-श्याम उचरे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

श्री श्याम बिहारी जी की आरती,

जो कोई नर गावे ।

कहत भक्त-जन,

मनवांछित फल पावे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जय श्री श्याम हरे,

बाबा जी श्री श्याम हरे ।

निज भक्तों के तुमने,

पूरण काज करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे।

खाटू धाम विराजत,

अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,

बाबा जय श्री श्याम हरे ।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 31, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.