Goa Lok Sabha Election 2024 : गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई वोट डाले जाएंगे। उत्तर और दक्षिण गोवा सीटों पर कांग्रेस बनाम बीजेपी के बीच मुकाबला है। गोवा में कांग्रेस ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया है, जिससे बीजेपी और सीएम प्रमोद सावंत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में उत्तर गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत खलाप ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने पेरनेम के लोगों को मोपा एयरपोर्ट पर नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन केंद्र की मोदी और राज्य की प्रमोद सावंत सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : ‘मोदी को हटाने के लिए एकजुट हुए देश-दुनिया के ताकतवर लोग’, पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें
पेरनेम शहर के लोगों के साथ पक्षपात कर रहे सीएम
रमाकांत खलाप की मानें तो मोपा एयरपोर्ट बनने से पेरनेम की जनता काफी उत्साहित थी। वो इसे नए रोजगार के स्रोत रूप में देख रही थी, लेकिन उनकी उम्मीदें टूट गईं। जनता से जो वादा किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया। सीएम पेरनेम की जनता के साथ पक्षपात कर रहे हैं। पेरनेम की जनता को रोजगार न देकर अन्य क्षेत्र के लोगों को तरजीह दी जा रही है। इससे लोगों में भारी नाराजगी है। आपको बता दें कि पेरनेम विधानसभा सीट उत्तर गोवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
यह भी पढ़ें : ‘चाचा ने कहा था कि भाजपा से बात करो’, अजित पवार का बड़ा दावा
भाजपा ने आरोपों को बताया तथ्यहीन
उत्तर गोवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रमाकांत खलाप को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक को चुनावी मैदान में उतारा है। श्रीपद नाइक साल 2009 से लगातार इस सीट से सांसद हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को तथ्यहीन बताया और कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार इस बार भी उन्हें नहीं हरा पाएंगे।