Chhattisgarh Election: मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनावी विगुल बच चुका है। इसके साथ ही सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (सोमवार) को 17 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान राजनांदगांव में आयोजित सभा में अमित शाह ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह के रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजनांदगांव में आयोजित सभा में शाह ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया और रमन सिंह ने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाने का काम किया। किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त कराने का काम रमन सिंह ने किया। देश में सबसे अच्छी पीडीएस छत्तीसगढ़ में लागू थी। इसलिए प्रदेश की जनता रमन सिंह को चाउर वाले बाबा के नाम से जानती है।
प्रदेश सरकार को अपने काम का हिसाब देना होगा
शाह ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि भूपेश बघेल आपने क्या काम किया है विकास का हिसाब देना होगा, डेढ़ सौ दिन तक रोजगार देने वाला राज्य रमन सिंह के समय बना। पावर सीमेंट हब बनाने का काम रमन सिंह ने किया। महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 2004 से 2014 में चार सौ करोड़ रुपये दिया। नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार मे तीन लाख एक हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को दिया और प्रदेश में शुद्ध पेय जल लोगों को दिया गया।
यह भी पढ़ें- जिसने 9 महीने कोख में रखा, उसका कातिल बना बेटा…लात-मुक्कों से पीटा और जमीन पर पटका, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा
नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार का फायदा मिला है। राजनांदगांव में कई विकास हुए, मेडिकल कॉलेज और अन्य चीजें बनी। हमने नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया है। अमित शाह ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार घोटाला हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें यहां विकास करने वाली सरकार चाहिए, भूपेश बघेल के शासन में न गरीब खुशहाल है, न आदिवासी। भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोगों का जताया आभार
पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर पूरी ताकत दिखा दी है। उन्होंने राजनांदगांव में आमजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने रमन सिंह की पहचान बनाई है। 15 साल अवसर मिला मुख्यमंत्री के नाते इस क्षेत्र का विकास किया। पांच सालों में कांग्रेस ने पक्षपात किया है और राजनांदगांव के साथ भी कांग्रेस ने पक्षपात किया है। राजनांदगांव में कांग्रेस के आते ही सभी निर्माण कार्य रुक गए।