---विज्ञापन---

अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी सौगात

Atal Bihari Vajpayee birth Anniversary: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह- सुबह अटल जी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 15, 2023 21:03
Share :

Atal Bihari Vajpayee birth Anniversary: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। बीजेपी इस दिन को सुसाशन दिवस के रूप में मनाती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को लेकर बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन अटल जी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के सभी चुनावी बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। अटल जी की कविताओं के संग्रह पर काव्यांजलि समेत कई कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया गया है।

---विज्ञापन---

18 लाख घर देने की योजना को मंजूरी

भाजपा सरकार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के लिए 18 लाख घर देने की योजना को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने गुरुवार को नई सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता से किया वादा पूरा किया जाएगा। बैठक के बाद साय ने कहा कि अपनी पहली कैबिनेट में यही फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 18,12,743 जरूरतमंद परिवारों को घर और आवश्यक धनराशि देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़े: मां के खिलाफ बेटी ने दर्ज कराई FIR बोली: बात- बात पर खुदकुशी और जान से मारने की देती थी धमकी

---विज्ञापन---

धान खरीद का बोनस दिया जाएगा किसानों को

मुख्यमंत्री ने  बताया कि 25 दिसंबर को सुसाशन दिवस पर धान खरीद का बोनस किसानों को दिया जाएगा,  जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लेट हो गया था। उन्होंने कहा कि किसानों से किया गया हर वादे को सरकार पूरा करेगी। किसानों की सभी समस्याओं को हल किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 15, 2023 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें