---विज्ञापन---

राजनीति

वोट डालने जाना है, घर बैठे 3 तरीकों से चैक करें वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

Voter List Name Check Process: हम आपको 3 आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके घर बैठे जान सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Nov 15, 2023 22:06
Voter List
Voter List

How To Check Name In Voter List: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग होनी है। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा की सभी 230 सीटें जीतने के लिए 2533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 4 ग्रुपों में मतदान बूथ बनेंगे, जहां लोग मतदान कर सकेंगे, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम हैं, वे ही मतदान कर पाएंगे। ऐसे में लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे चैक करें, इसके लिए हम आपको 3 आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके घर बैठे जान सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं…

 

---विज्ञापन---

मतदाता सूची में नाम चैक करने का पहला तरीका

https://Electoralsearch.in पर लॉग इन करें। सीधे लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट ओपन हो जाएगी। अपना नाम, पिता या पति का नाम, लिंग और उम्र संबंधी जानकारियां भरें। राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें। आखिर में एक कोड भरें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो विंडो पर डिस्पले हो जाएगा।

मतदाता सूची में नाम चैक करने का पहला तरीका

वोटर ID नंबर है तो भी अपना नाम आप वोटर लिस्ट में सर्च कर सकते हैं। https://Electoralsearch.in पर लॉग इन करें। वेबसाइट के टॉप पर 2 ऑप्शन दिखेंगे। एक विवरण से खोजें। दूसरा वोटर ID नंबर से खोजें। दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन पर क्लिक करते ही 3 कॉलम होंगे। पहले में वोटर ID नंबर डालें। अपने राज्य का नाम डालें। आखिर में कोड को टाइप करिए और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो डिटेल आ जाएगी।

मतदाता सूची में नाम चैक करने का पहला तरीका

चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप यूज करके वोटर लिस्ट में नाम सर्च कर सकते हैं। ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline App डाउनलोड करें। ऐप ओपन करते ही 3 ऑप्शन मिलेंगे। पहला वोटर ID कार्ड में दिए बार कोड को स्कैन करके अपना नाम चैक कर सकते हैं। नाम, पिता या पति का नाम, आयु, लिंग, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। वोटर ID नंबर से पूरी लिस्ट चैक कर सकते हैं। तीनों में से किसी एक ऑप्शन से आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम मिल जाएगा।

तीनों तरीकों के अलावा एक यह तरीका अपनाएं
वोटर लिस्ट में नाम चैक करने के लिए आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल कर सकते हैं।

First published on: Nov 15, 2023 10:06 PM

संबंधित खबरें