
1 / 9
Actor Prabhas Moolank: साउथ के एक्टर प्रभास का मूलांक 5 है. इस मूलांक के लोगों को अपने आप बेशुमार दौलत मिलती है. इन लोगों की जिंदगी किसी राजाओं-महाराजाओं जैसी होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

2 / 9
अंक ज्योतिष बहुत पुराना शास्त्र है. इसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं. यह आपके भविष्य के बारे में बताता है. आप अपना मूलांक जानकर काफी चीजों के बारे में पता लगा सकते हैं. (Credit: Printerest)

3 / 9
कई लोगों को अपना मूलांक नहीं मालूम होता है. ऐसे में अपनी जन्मतिथि का योग करके, उसे 1 अंक में लाएं. वहीं आपका मूलांक कहलाएगा. हर व्यक्ति का मूलांक का प्रभाव उसके व्यक्तित्व और स्वभाव को दर्शाता है. (Credit: Printerest)

4 / 9
साउथ इंडियन एक्टर प्रभास के कई सारे फैंस हैं. मगर क्या आप उनका स्वभाव जानते हैं. आप उनके मूलांक के जरिए अपने फेवरेट एक्टर के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. आइए जानते हैं कि सुपरस्टार प्रभास का क्या मूलांक है. (Credit: Printerest)

5 / 9
साउथ के सुपरस्टार प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ. उनकी जन्म तिथि का मूलांक निकालें तो 2+3 = 5 आता है. यानी प्रभास का मूलांक 5 है. यह मूलांक 5 बहुत खास माना जाता है. यह बुध ग्रह से जुड़ा होता है. मूलांक 5 वाले लोग बुद्धिमान, आकर्षक और साहसी होते हैं. (Credit: Printerest)

6 / 9
मूलांक 5 वाले लोगों पर बुध ग्रह का प्रभाव ज्यादा होता है. ये लोग नई चीजें आजमाना पसंद करते हैं और जल्दी सफलता पा लेते हैं. प्रभास की तरह ये लोग बड़े पर्दे पर राज करते हैं. बता दें कि मूलांक 5 वाले लोग स्वतंत्रता पसंद करते हैं. वे नियम तोड़ने से नहीं डरते और अपना अलग रास्ता बनाते हैं. (Credit: Printerest)

7 / 9
इनकी जिंदगी में बदलाव बहुत आते हैं, लेकिन हर बदलाव उन्हें ऊंचाई देता है. ये लोग बातों में माहिर होते हैं. फैन फॉलोइंग बहुत जल्दी बन जाती है. प्रभास ने 'बाहुबली' जैसी फिल्मों से दुनिया भर में नाम कमाया. उनकी मेहनत और आकर्षण ने उन्हें राजा जैसा स्टेटस दिया. मूलांक 5 की वजह से ही उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिली. (Credit: Printerest)

8 / 9
मूलांक 5 वाले लोगों को अक्सर बेशुमार शौहरत मिलती है. पैसा, फेम और लग्जरी इनकी जिंदगी का हिस्सा बन जाती है. ये राजाओं की तरह जीते हैं जैसे कि बड़े घर, महंगी कारें और फैंस का प्यार. लेकिन सफलता के साथ मेहनत भी जरूरी है. अगर मेहनत जारी रहे तो ये लोग हमेशा चमकते रहते हैं. (Credit: Printerest)

9 / 9
प्रभास इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं. वे सादगी से रहते हैं लेकिन स्टारडम में राजा जैसे हैं. मूलांक 5 उन्हें वो ताकत देता है कि वे हर चुनौती को जीत लें. जिस भी व्यक्ति का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, ऐसे लोगों का मूलांक 5 कहलाता है. (Credit: Printerest)