
1 / 9
Prime Video Trending Horror Series: ओटीटी हो या फिर सिनेमाघर हॉरर फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में आज आपको 8 एपिसोड की उस खौफनाक मंजर वाली हॉरर सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो 'भय' से भी ज्यादा खतरनाक है. इसमें चुम दरांग लीड रोल में हैं.

2 / 9
OTT Prime Video Trending Horror Series: ओटीटी पर हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म और सीरीज रिलीज होती है. दर्शकों के पसंदीदा जॉनर में से एक हॉरर भी है. दिसंबर, 2025 में गौरव तिवारी पर बनी सीरीज 'भय' को लोगों ने काफी पसंद किया. इसने अच्छे-अच्छों का दिमाग हिला दिया था. अगर आप चैलेंज करते हैं कि उससे भी खौफनाक हॉरर सीरीज को देख सकते हैं तो प्राइम वीडियो की एक हॉरर-थ्रिलर सीरीज ट्रेंड कर रही है. चलिए बताते हैं उस 8 एपिसोड वाली सीरीज के बारे में. (Photo-Youtube)

3 / 9
दरअसल, हम जिस हॉरर-थ्रिलर सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'खौफ' है. सीरीज का नाम जैसे 'खौफ' है वैसे ही ये दर्शकों में डर को पैदा करने में भी सफल होती है. ये प्राइम वीडियो की ऑरिजनल सीरीज है. (Photo-Youtube)

4 / 9
इस सीरीज को पिछले साल 18 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया. लेकिन ये सीरीज आज भी प्राइम वीडियो के टीवी ड्रामा शोज में चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. वहीं, इंडिया ट्रेंडिंग लिस्ट में ये 8वें नंबर पर है. (Photo-Youtube)

5 / 9
अगर सीरीज 'खौफ' की कहानी की बात की जाए तो इसकी स्टोरी एक हॉस्टल के कमरे के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आती है. इसमें एक मधु नाम की महिला होती है, जो नए शहर में एक हॉस्टल में रहने के लिए आती है. वह अपने अतीत से बचने के लिए नए शहर में आती है लेकिन यहां उसे नई चुनौतियां आने लगती हैं. (Photo-Youtube)

6 / 9
मधु यानी नाम की लड़की एक हॉस्टल के उस कमरे में रहने के लिए जाती हैं, जिसे लेकर पहले से ही शोर रहता है कि वो हॉरर है. लेकिन, इस बात को उन्हें बताया नहीं जाता है. हॉस्टल में रहने वाली महिलाएं भी खौफनाक लगती हैं, जो उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. ये सीरीज हॉरर कम बल्कि साइको थ्रिलर ज्यादा लगती है. (Photo-Youtube)

7 / 9
हालांकि, सीरीज में कई खौफनाक मंजर भी देखने के लिए मिलते हैं, जो 'भय' से भी खतरनाक लगती है. इसकी कहानी में हॉरर, साइको के साथ ही सस्पेंस भी देखने के लिए मिलता है. पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने इसका निर्देशन किया है. (Photo-Youtube)

8 / 9
इसमें मोनिका पंवार, राजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला लीड रोल में हैं. उनके साथ चुम दरांग भी अहम रोल में हैं. (Photo-Youtube)

9 / 9
इसके साथ ही अगर सीरीज 'खौफ' की IMDb रेटिंग की बात की जाए तो इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है. (Photo-Youtube)