
1 / 8
Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जो 15 से 30 दिन में अपनी जगह बदलते हैं. हर महीने दो से तीन बार बुध का राशि गोचर होता है, जबकि 5 से 6 बार नक्षत्र गोचर देखने को मिलता है. 21 नवंबर 2025 को एक बार फिर बुध ग्रह ने नक्षत्र गोचर किया है. चलिए जानते हैं बुध का ये गोचर किस नक्षत्र में हुआ है और इसका सकारात्मक प्रभाव किन 4 राशियों पर पड़ना शुरू हो गया है.

2 / 8
बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार का स्थान प्राप्त है, जो कि व्यक्ति की बुद्धि, त्वचा, तर्क क्षमता, संवाद और वाणी से जुड़े हैं. इसके अलावा बुध ग्रह व्यापार और करियर का भी प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनकी कृपा से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को बुध ग्रह ने विशाखा नक्षत्र में गोचर किया है. बुध का ये गोचर शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर वृश्चिक राशि में रहते हुए हुआ है. अब 10 दिसंबर 2025 की सुबह 2 बजकर 39 मिनट तक बुध ग्रह विशाखा नक्षत्र में ही रहेंगे.

4 / 8
वृषभ राशि- बुध का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए अशुभ नहीं रहेगा. कामकाजी लोगों के अटके कामों को गति मिलेगी. साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जो लोग लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं, वो करियर में स्थिरता का अनुभव करेंगे. विवाहित जातकों के रिश्ते में प्यार और भरोसे का अच्छा तालमेल बना रहेगा.

5 / 8
सिंह राशि- बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से सिंह राशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी. युवा वर्ग परिवार वालों के सहयोग से कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. जो लोग लंबे वक्त से नौकरी या बिजनेस कर रहे हैं, उनका आर्थिक संकट टल गया है.

6 / 8
धनु राशि- वृषभ और सिंह के अलावा धनु राशि वालों के लिए भी बुध गोचर खुशियां लेकर आया है. उम्रदराज जातक घर के बच्चों के साथ समय बिताएंगे, जिससे प्रसन्नता होगी. साथ ही स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आर्थिक स्थिति भी धनु राशि के जातकों की नवंबर माह के अंत में सामान्य रहेगी.

7 / 8
मीन राशि- बुध देव की कृपा से मीन राशिवालों की कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. आने वाले दिनों में युवाओं को करियर में ऊंचा स्थान प्राप्त हो सकता है, जिससे आप और आपके घरवाले गौरवान्वित महसूस करेंगे. विवाहित जातकों की त्वचा में निखार आएगा और उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति भी इन दिनों ठीक रहेगी.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.