
1 / 8
Maut Se Pehle Ke Sanket: मृत्यु एक कड़वा सत्य है, जिसका सामना कभी न कभी हर व्यक्ति को करना है. इसे टाला नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ संकेतों से पहचाना जरूर जा सकता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को कुछ संकेत मिलते हैं, जिन्हें पहचानना बहुत आसान है. चलिए जानते हैं गरुड़ पुराण में बताए गए उन 6 संकेतों के बारे में, जिनका आभास मृत्यु का समय निकट आने पर होता है.

2 / 8
शरीर का लाल पड़ना- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मौत से एक दिन पहले व्यक्ति का रंग हल्का-हल्का लाल होने लगता है. इसके अलावा शरीर पर अचानक लाल निशान होने लगते हैं.

3 / 8
परछाई न दिखना- मौत के निकट आने से पहले व्यक्ति को खुद की परछाई दिखनी बंद हो जाती है. ये संकेत होता है कि मृत्यु के देवता यमराज आपको लेने आने वाले हैं.

4 / 8
चांद-तारों का न दिखना- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जब व्यक्ति की मौत निकट होती है तो उसे चांद और तारे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं. यहां तक कि आसमान भी धुंधला दिखाई देता है.

5 / 8
यमदूत का दिखना- माना जाता है कि जब व्यक्ति की मौत निकट होती है तो उसे घबराहट होने लगती है. ऐसा महसूस होता है कि कोई उसे लेने आ रहा है. इसके अलावा मृत्यु के देवता यमराज के दूत दिखने लगते हैं, जो कि मृतकों की आत्माओं को यमलोक लेकर जाते हैं.

6 / 8
बार-बार पितरों का आभास होना- दिवंगत पूर्वजों की आत्माओं को पितृ कहा जाता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मौत से 24 घंटे पहले पितरों के दर्शन होते हैं. ऐसा महसूस होता है कि वो आपको अपने पास दूसरी दुनिया में बुला रहे हैं.

7 / 8
गलतियों का अहसास होना- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मृत्यु से एक दिन पहले व्यक्ति के सामने उसके बुरे कर्म आने लगते हैं. उसे एक के बाद एक अपनी गलतियों का अहसास होने लगता है.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.