
1 / 7
Mahayuti 2025 Rashifal: मंगल, सूर्य और शुक्र, ये तीनों ही शुभ ग्रह हैं, जिनका मिलना एक अद्भुत संयोग है. मंगल को जहां ग्रहों का सेनापति माना जाता है. वहीं सूर्य ग्रहों के राजा हैं, जबकि शुक्र ग्रह को धन, लग्जरी लाइफ, सुख, वाणी और प्रेम का दाता माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, नवंबर 2025 में 26 तारीख को वृश्चिक राशि में मंगल, सूर्य और शुक्र ग्रह मौजूद होंगे, जिससे महायुति बनेगी. चलिए जानते हैं किस समय ये महायुति बन रही है और इसका किन 4 राशियों पर 26 नवंबर 2025 के बाद अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा.

2 / 7
(Credit- Social Media) पंचांग के मुताबिक, 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर 2025 तक मंगल देव वृश्चिक राशि में रहेंगे. इस बीच 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 15 दिसंबर तक रहेंगे. इसके बाद 26 नवंबर को सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर शुक्र देव वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 20 दिसंबर तक रहेंगे. ऐसे में 26 नवंबर 2025 को सुबह 06:57 पर ये महायुति बनेगी.

3 / 7
कर्क राशि के जातकों के ऊपर वृश्चिक राशि में मंगल-सूर्य-शुक्र की महायुति बनने का शुभ प्रभाव पड़ेगा. कामकाजी लोगों को धन कमाने के कई मौके मिलेंगे. जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उनके मुनाफे में मामूली सुधार होगा. युवाओं को परिवारवालों का सहयोग हर कदम पर मिलेगा, जिससे मुश्किल समय को आप आसानी से पार कर लेंगे. इसके अलावा रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा.

4 / 7
मंगल-सूर्य-शुक्र की महायुति वृश्चिक राशिवालों के लिए अच्छी रहेगी. जो लोग जॉब कर रहे हैं, उनकी सैलरी में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. युवावर्ग दोस्तों के सहयोग से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच जाएंगे. विवाहित जातकों को ससुरालवालों से अपने रिश्ते को सुधारने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य भी इस दौरान वृश्चिक राशिवालों का ठीक रहने वाला है.

5 / 7
26 नवंबर के बाद का समय मकर राशिवालों के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा. लंबे समय से सोचा हुआ कोई काम पूरा हो जाएगा, जिससे बेहद खुशी मिलेगी. साथ ही रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा और घर में शांति का माहौल रहेगा. इसके अलावा वेतन वृद्धि के योग नौकरीपेशा लोगों की कुंडली में हैं.

6 / 7
कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के अलावा मीन राशिवालों के लिए भी मंगल-सूर्य-शुक्र की महायुति लाभदायक रहेगी. उम्रदराज जातकों को घर की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी, जिसके बाद वो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. कामकाजी लोगों के अधूरे काम पूरे होने लगेंगे. साथ ही धन कमाने के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा संपत्ति से जुड़े किसी मामले में भी राहत मिल सकती है.

7 / 7
(Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.