
1 / 8
Lung Cancer Symptoms: क्या आपको भी ऐसा लगता है कि सिगरेट पीने वालों को फेफड़ों के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है? अगर हां, तो इस गलतफहमी को सही कर लीजिए. लंग कैंसर, दुनिया के खतरनाक कैंसर में से एक प्रकार का कैंसर है. इसके शुरुआती संकेत आपको हल्के लग सकते हैं, जैसे खांसी या फेफड़ों में दर्द. बीते कुछ सालों में प्रदूषण एक और नया कारण बन गया है फेफड़ों के कैंसर को बढ़ावा देने में. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने लंग कैंसर के शुरुआती संकेतों के बारे में बताया है. आइए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं इनके बारे में.

2 / 8
लगातार खांसी, अगर किसी को लगातार खांसी बनी हुई है और दवा लेने के बाद भी फिर लौट रही है तो यह आम नहीं है. इस संकेत को लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण माना जा सकता है.

3 / 8
खांसी में खून आना, अगर पीड़ित को खांसी के थूक या बलगम में हल्का भी खून दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. ऐसा दो मामलों में हो सकता है टीबी या फिर फेफड़ों का कैंसर.

4 / 8
सांस फूलना, कई बार लोगों को थोड़ा-बहुत काम करने के बाद भी सांस फूलने की समस्या होती है. इस लक्षण को गंभीरता से लेना चाहिए. यह फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती संकेत होता है.

5 / 8
छाती में दर्द, सांस लेते समय या जोर से खांसी आने पर छाती में दर्द महसूस करना भी गंभीर लक्षण होता है. यह लंग कैंसर हो सकता है.

6 / 8
थकान और कमजोरी, कैंसर का सेल शरीर में बनने लगता है जिसके कारण मरीज को बिना वजह थकावट या ऊर्जा की कमी रहने लगती है.

7 / 8
वजन घटना, लंग कैंसर होने पर इंसान के शरीर का वजन भी गिर जाता है. बिना डाइटिंग किए वजन कम होना गंभीर संकेत है.

8 / 8
आवाज में बदलाव, लंबे समय तक भारी आवाज रहना या खराश बनी रहना भी लंग कैंसर का संकेत होता है.