
1 / 9
Krishna Shroff Career: जल्द ही Krishna Shroff 'द 50' शो में नजर आने वाली हैं. जैकी श्रॉफ की बेटी ने अपने पिता और भाई की तरह एक्टिंग को अपना करियर ना चुनकर कुछ और चुना, जिसने उनकी अलग पहचान बनाई. आइए जानते हैं.

2 / 9
Krishna Shroff, जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन है. वे बॉलीवुड की चमक-दमक से कोसों दूर रहती हैं. इन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने की बजाय, कुछ अलग ट्राई करने की इच्छा जताई, जिसमें वे काफी हद तक सफल भी हुई हैं. (Credit- Printerest)

3 / 9
कृष्णा श्रॉफ ने अपना करियर फिटनेस और रियलिटी शो की दुनिया में बनाया है. कृष्णा एक सफल उद्यमी हैं. वे मुंबई में MMA Matrix नाम का फिटनेस सेंटर चलाती हैं, जहां मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और फिटनेस ट्रेनिंग होती है. वे Matrix Fight Night की फाउंडर भी हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. (Credit- Printerest)

4 / 9
कृष्णा की पढ़ाई प्रोडक्शन लाइन में हुई है. इसीलिए वे एक डॉक्यूमेंट्री भी बना चुकी हैं. कृष्णा ने कभी अभिनय में आने की कोशिश नहीं की. वे कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत कुछ देती है, लेकिन बहुत कुछ ले भी लेती है. इसलिए उन्होंने अपना रास्ता अलग चुना. फिटनेस उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. वे जिम को अपना थेरेपी मानती हैं. (Credit- Printerest)

5 / 9
कृष्णा ने फिटनेस के अलावा उन्होंने टीवी में रिएलिटी शो का रुख किया. इसमें उन्हें काफी सफलता और पहचान दोनों मिली. वे पहले खतरों के खिलाड़ी 14 में हिस्सा ले चुकी हैं. यह शो स्टंट-बेस्ड है, जहां खतरनाक चुनौतियां पूरी करनी पड़ती हैं. कृष्णा ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया. (Credit- Printerest)

6 / 9
कृष्णा इस शो में टॉप पर पहुंचीं और रनर-अप बनीं. रोहित शेट्टी ने कई बार उनकी हिम्मत की तारीफ की. इस शो से कृष्णा को नई पहचान मिली. लोगों ने उनकी बहादुरी देखी और उन्होंने काफी तारीफें बटोरी. (Credit- Printerest)

7 / 9
इसके बाद 2025 में वे छोरियां चली गांव नाम के रियलिटी शो में गईं. यह Zee TV का शो था. इसमें शहर की लड़कियां गांव में रहकर ग्रामीण जीवन जीती हैं. कृष्णा ने गांव की जिंदगी अपनाई. एक्टर की प्यारी बेटी ने गोबर के उपले बनाए, खेती-बाड़ी के काम किए और फिर से वे रनर-अप बनीं. (Credit- Printerest)

8 / 9
इस शो से उन्होंने साबित किया कि वे सिर्फ लग्जरी लाइफ नहीं, बल्कि मुश्किलों का सामना भी कर सकती हैं. उनके पिता जैकी श्रॉफ इस शो के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित थे. उन्होंने अपनी बेटी का काफी सपोर्ट किया था. (Credit- Printerest)

9 / 9
इस बार फिर से कृष्णा श्रॉफ रिएलिटी शो "The 50" में नजर आने वाली हैं. इस बार फिर से कृष्णा को खुद को साबित करने का मौका मिला है. स्टार किड होने के बाद भी कृष्णा ने कई बार खुद दुनिया के सामने साबित किया है. (Credit- Printerest)