
1 / 8
Gallbladder Stone Symptoms: जब भी पथरी की बात आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले किडनी आती है. किडनी में स्टोन्स बनने की समस्या आम है लेकिन क्या आपको पता है हमारे शरीर के एक और अंग में पथरी होती है, जो किडनी से भी ज्यादा खतरनाक होती है. इसे गॉलब्लैडर कहते हैं. गॉलब्लैडर हमारे लिवर के पास मौजूद एक छोटा सा अंग होता है. अगर इसमें स्टोन्स हो जाते हैं तो इंसान को भयंकर दर्द झेलना पड़ता है. डॉक्टर हितेंद्र शर्मा बताते हैं कि गॉलब्लैडर के लक्षणों को समझना जरूरी है ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके. बता दें कि गॉलब्लैडर में स्टोन्स होने पर सर्जरी करना ही एकमात्र उपचार है.

2 / 8
पेट में दर्द, पथरी का सबसे सामान्य लक्षण है पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से या बीच में अचानक तेज दर्द होना. यह दर्द कुछ मिनटों से लेकर कई घंटों तक महसूस हो सकता है.
---विज्ञापन---

3 / 8
जी मिचलाना, पित्त में पथरी बनने पर पाचन क्रिया प्रभावित हो जाती है. इससे जी मिचलाना और घबराहट जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

4 / 8
पसीना आना, गॉल स्टोन में इंसान को बहुत ज्यादा पसीना आता है. इन्हें काफी गर्मी भी लगती है.

5 / 8
दिल की धड़कन बढ़ना, अगर किसी को गॉल ब्लैडर स्टोन होते हैं तो उनके दिल की धड़कनें भी तेज होने लगती हैं. इन्हें बिना मेहनत भरे काम के भी तेज हार्ट बीट की समस्या रहती है.

6 / 8
पेशाब का रंग, अगर किसी के पेशाब का रंग पीला और गाढ़ा दिखाई देता है उसे एक बार गॉल ब्लैडर स्टोन का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए.

7 / 8
मल का रंग, अगर किसी के मल का रंग मिट्टी जैसा है या उससे भी गहरा है तो यह गॉल स्टोन का लक्षण हो सकता है.

8 / 8
आंखों में पीलापन, गॉलब्लैडर में स्टोन होने से आंखों की सफेद पुतलियां भी पीली दिखाई देने लगती हैं.