
1 / 7
Chhath Puja 2025 Rashifal: सनातन धर्म के लोगों की छठ पूजा के महापर्व से खास आस्था जुड़ी है, जो कि 4 दिनों तक चलता है. इस दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. साथ ही निर्जला व्रत रखा जाता है. इस बार 25 अक्टूबर 2025 से छठ पर्व का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 28 अक्टूबर को होगा. हालांकि, छठ पर्व से पहले 24 अक्टूबर 2025 को सूर्य देव ने गोचर किया है, जिसका शुभ प्रभाव छठ पर्व के दौरान कुछ राशियों के ऊपर पड़ेगा. चलिए जानते हैं सूर्य का गोचर किस समय हुआ है और उसका सकारात्मक प्रभाव किन 4 राशियों पर पड़ेगा.

2 / 7
(Credit- Freepik) द्रिक पंचांग के अनुसार, मान-सम्मान, आत्मा, आत्मविश्वास, पिता और सरकारी सेवा के दाता सूर्य ग्रह ने 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर चित्रा नक्षत्र से निकलकर स्वाति नक्षत्र में गोचर किया है. बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य का ये गोचर तुला राशि में रहते हुए हुआ है.

3 / 7
छठ पूजा के दौरान सिंह राशिवालों को सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से लाभ होगा. मन में करियर को लेकर कोई दुविधा है तो वो दूर होगी. इसके अलावा आप अपने निर्णयों को लेकर संतुष्ट महसूस करेंगे. शादीशुदा जीवन भी इस दौरान विवाहित जातकों का सही रहेगा. कोई बड़ी समस्या आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते को प्रभावित नहीं करेगी.

4 / 7
सूर्य गोचर वृश्चिक राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. आप अपने फैसलों को लेकर संतुष्ट होंगे और कोई बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. युवाओं की किसी रचनात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी, जिससे भविष्य में अच्छा-खासा लाभ होगा. वहीं, सिंगल लोगों को अपने सोलमेट से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. कामकाजी लोगों की आर्थिक स्थिति पर्व के दौरान ठीक रहेगी.

5 / 7
सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण मकर राशिवालों के जीवन में स्थिरता आएगी. नौकरीपेशा जातकों को पुराने निवेश से लाभ होगा. कारोबारियों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि जमीन खरीदने का मन बनेगा. इसके अलावा घर में शांति का माहौल रहेगा और करीबी रिश्तों में मजबूती आएगी.

6 / 7
सिंह, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों के अलावा मीन राशिवालों को भी सूर्य गोचर से आर्थिक लाभ होगा. युवाओं की कुंडली में विदेश यात्रा का योग है. बिजनेसमैन को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि पुराने सहगियों का फिर से साथ मिलेगा. पर्व के दौरान आपके घर में शांति का माहौल रहेगा और किसी भी रिश्तेदार से झगड़ा नहीं होगा.

7 / 7
(Credit- Freepik) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.