---विज्ञापन---

UPSC की तैयारी करने वालों को जरूर देखनी चाहिए 12th Fail Movie, मिलते हैं 7 बड़े सबक

UPSC Students Must watch 12th Fail Movie: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ट्वेल्थ फेल हर वर्ग को प्रभावित करती है। यह मूवी आपकी जिंदगी को बदल देगी। इससे आपको 7 बड़े सबक मिलते हैं...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 2, 2024 21:17
Share :
UPSC 12th Fail Movie
UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को 12th Fail Movie से मिलेगी बड़ी सीख

अच्युत कुमार द्विवेदी, नई दिल्ली

UPSC Students Must watch 12th Fail Movie: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी करने वालों को सच्ची घटना पर आधारित 12th Fail Movie जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म IPS अधिकारी मनोज शर्मा की जिंदगी पर आधारित है। इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म IPS अनुराग पाठक की किताब ‘ट्वेल्थ फेल’ पर बनी है। यह मूवी आपकी जिंदगी को बदल देगी। इससे 7 बड़े सबक सीखने को मिलते हैं। ये सबक कौन-कौन से हैं, आइए जानते हैं…

1- कभी हिम्मत न हारना

विधु विनोद चोपड़ा की 12th Fail Movie में आप देख सकते हैं कि मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के एक छोटे से गांव का रहने वाला मनोज अपनी दादी से डीएसपी बनने का वादा करता है। इस वादे को पूरा करने में उसे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारता। आखिर में वह अपने मकसद को पूरा करने में कामयाब हो जाता है। अगर वह हिम्मत हार जाता तो शायद अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता।

2- खुद पर भरोसा रखना

एक युवक जो कभी नकल से परीक्षाएं पास करता था, खुद का पेट पालने के लिए ऑटो तक चलाना पड़ा, उसकी जिंदगी में ऐसा बदलाव कैसे हुआ कि उसने देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर दी। दरअसल, उसे खुद पर भरोसा था। उसे यकीन था कि वह अपने सपनों को पूरा कर सकता है। यही भरोसा उसे एक दिन आईपीएस अधिकारी बना देती है।

3- कुछ बड़ा करने का जुनून

अपने घर का खर्चा चलाने के लिए मनोज गाड़ी चलाता था। एक दिन उसके गाड़ी को पकड़ लिया जाता है और उसे जेल में डाल दिया जाता है। इस दौरान मनोज एसडीएम से मिलता है, जिससे वह इतना प्रभावित हुआ कि उसने आईपीएस बनने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने नकल से भी परहेज कर लिया। उसके अंदर कुछ बड़ा करने का जुनून ही उसे देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने में मदद की।

4- कठोर परिश्रम करना

मनोज की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए। दादी से डीएसपी बनने का वादा इस कदर मन में हावी था कि उसने किसी भी तरह का काम करने से परहेज नहीं किया। लाइब्रेरी में नौकरी की, ऑटा चक्की चलाई, लेकिन पढ़ना नहीं छोड़ा। उसने दिन-रात मेहनत की। यही मेहनत उसे एक दिन उसके सपनों को पूरा करने में मददगार साबित हुई।

5- चुनौती को स्वीकार करना
मनोज को दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करते समय श्रद्धा जोशी से प्यार हो जाता है। श्रद्धा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली है। जब मनोज को तीन बार परीक्षा देने के बाद भी यूपीएससी में सफलता नहीं मिली तो श्रद्धा ने कहा कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो यूपीएससी क्लियर कर के दिखाओ। बस यहीं से मनोज की जिंदगी बदल जाती है। वह इसे चुनौती के रूप में लेता है और दिन-रात तैयारी में जुट जाता है।

6- असफलताओं से घबराएं नहीं

हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए। असफलता में ही सफलता छिपी रहती है। अगर मनोज यूपीएससी की तैयारी करते समय हिम्मत हार जाता तो वह IPS कभी नहीं बन पाता। उसने लगातार मेहनत की।

7- खुद की गलतियों से लें सबक

मनोज पहले नकल के सहारे परीक्षाओं को पास करता था, लेकिन जब डीएसपी ने उसे इसके नुकसान के बारे में बताया तो उसने नकल करना छोड़ दिया और खुद से तैयारी करके एग्जाम दिया। यूपीएससी की तैयारी करते समय भी उसे तीन बार असफलता मिली, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार अंतिम प्रयास में उसे कामयाबी मिली।

12th Fail Movie कब रिलीज हुई?

मनोज के किरदार को फिल्मी पर्दे पर विक्रांत मैसी ने बखूबी निभाया। उन्होंने इस किरदार में खुद को इस तरह ढाला कि लास्ट तक दर्शक फिल्म पर बने रहे। ‘ट्वेल्थ फेल’ सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई । इसका बजट 20 करोड़ रुपये था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ से अधिक रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: 

Oscar के लिए गई Vikrant Massey की फिल्म, 12th Fail के Shubhman Gill भी हो गए थे फैन

#NATIONALSUARMUNAWAR एक्स हैंडल पर टॉप में क्यों कर रहा ट्रेंड? खूब वायरल हो रहे मीम्स

First published on: Jan 02, 2024 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें