---विज्ञापन---

Opinion

‘पाकिस्तान को चुकानी होगी हर आंसू की कीमत…’, बदले की आग में धधक रहा हिंदुस्तान

जो लोग कश्मीर की खूबसूरती देखने गए, वो मौत की नींद सो गए। आज सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बात उन मासूमों की है, जिन्होंने अपनी जान की कीमत चुकाई है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 24, 2025 09:52
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack

Nancy Tomar

पहलगाम में जो हुआ, उसके बाद हर एक भारतीय इंसाफ चाहता है। खून भले ही कश्मीर में बहा है, लेकिन इस आग में अब पूरा हिंदुस्तान धधक रहा है। हर एक भारतीय इंसाफ चाहता है, इंसाफ उस हिंदुस्तानी के लिए जिसे कहा गया कि पेंट उतारो, न्याय उस पल्लवी के लिए जिसे कहा गया तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना। पहलगाम पर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना सउदी दौरा रद्द किया और देश वापस लौटे। पहलगाम में जो भी हुआ, वो हर किसी का दिल दहला रहा है। आखिर कब थमेगा ये नरसंहार क्योंकि पूछ रहा है भारत का हर इंसान…

---विज्ञापन---

27 का बदला 2700 से

आम से लेकर खास तक आज हर एक भारतीय सिर्फ ये कह रहा है कि खून के बदले खून चाहिए। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने तो यहां तक कह दिया कि 27 का बदला 2700 से लेना है। ‘पहलगाम’ हमला सिर्फ एक हमला नहीं है बल्कि भारत की पीठ पर वो वार है, जो किसी निहत्थे पर किया जाता है, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या भारत चुप बैठेगा या फिर इसका जवाब देगा, तो इसका जवाब है कि इस बार हिंदुस्तान चुप नहीं बैठेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ सख्त हुआ भारत

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त हो चुकी है और पांच अहम फैसले ले चुकी है। मौजूद सरकार ने इस घटना के बाद सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है। पाकिस्तानियों का वीजा भी रद्द हो चुका है, अटारी बॉर्डर की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का टाइम है। पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को भी भारत वापस बुलाएगा और संबंधित उच्चायोगों के पद निरस्त माने जाएंगे और दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन का स्टाफ कम किया है।

हनीमून, बर्थडे, एनिवर्सरी

पता नहीं क्यों लेकिन पाकिस्तान हर बार ये भूल जाता है कि वो किस पर वार कर रह है। ‘हिंदु-मुसलमान’ के नाम पर उन लोगों की जान ले ली गई, जो छुट्टियों पर आए थे। वो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो हनीमून पर आए थे। अरे नहीं, कोई एनिवर्सरी मनाने भी आया था और कोई तो जन्मदिन मनाने भी आया था और उनका बर्थडे ही उनका डेथ डे बन गया। अब टाइम आ गया है पाकिस्तान और आंतकियों का खात्मा करने का और जवाब देगी भारत सरकार।

खून के साथ होगा हर आंसू का हिसाब

भारत ने पहले भी अपने शहीदों का बदला लिया है और इस बार भी हिंदुस्तान हर उस आंसू का हिसाब करेगा, जो कश्मीर की धरती पर गिरा है। इस वक्त भले ही तमाम सवाल उठ रहे हैं, लेकिन जवाब दूर नहीं है क्योंकि अब तक पाकिस्तान ने सिर्फ भारत का नरम रवैया देखा है और अब हिंदुस्तान दिखाएगा कि उसके निहत्थे मासूमों को मार देने का क्या अंजाम होता है? फिर चाहे हमला हिंदु पर हो या मुसलमान पर… बदला तो लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भुगतेगा नतीजा, पानी बंद-रद्द वीजा, 5 कूटनीतिक फैसलों के क्या हैं मायने

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 24, 2025 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें