---विज्ञापन---

ये कैसी होनी! साल का आखिरी महीना, 3 तारीखें, 3 नामी हस्तियां, तीनों का आपस में खास कनेक्शन

Manmohan Singh Ratan Tata Osamu Suzuki Connection: दिसंबर महीने की 3 तारीखों का 3 नामी हस्तियों के साथ कनेक्शन सामने आया है, जिनमें से एक भारत से नहीं है, फिर भी उनका भारत से खास कनेक्शन है। इस कनेक्शन को जानने के बाद आप इसे गजब का संयोग ही कहेंगे।

Reported By : Abhishek Mehrotra | Edited By : Abhishek Mehrotra | Updated: Dec 28, 2024 20:45
Share :
Opinion

December 2024 Connection With 3 Prominent People: कभी-कभी हमारे आसपास बहुत कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर ‘संयोग’ जैसे शब्द का असली मतलब पता चलता है। कभी-कभी कुछ घटनाएं चेन रिएक्शन की तरह होती चली जाती हैं और हम सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हुआ? 26 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर आई, तब से लेकर आज तक 3 दिन में बहुत कुछ ऐसा सुनने में आया, जो कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में एक-दूसरे से कनेक्टेड है।

यह भी पढ़ें:Manmohan Singh को शत-शत नमन! भारतीय राजनीति में अब मुश्किल ही मिलेगा कोई और मनमोहन!

---विज्ञापन---

मनमोहन सिंह की पसंदीदा कार बनाने वाले का निधन हुआ

देश में आर्थिक सुधारों की अलख जगाने वाले डॉ मनमोहन सिंह हाई-फाई लाइफ जीने में यकीन नहीं रहते थे। उन्हें ‘साधा जीवन उच्च विचार’ जैसी कहावतों में यकीन था। देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद भी उन्हें अपनी मारुति 800 से प्यार था। PM हाउस में BMW के पीछे खड़ी अपनी इस कार को वह हसरत भरी निगाहों से देखा करते थे। 26 दिसंबर 2024 को मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनकी सादगी के किस्से बाहर निकले और मारुति-800 के प्रति उनका प्यार भी दुनिया के सामने आया। होनी को कौन टाल सकता है, दुर्भाग्यवश अगले दिन 27 दिसंबर को मनमोहन सिंह की पसंदीदा मारुति 800 बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी के निधन की खबर आ गई।

यह भी पढ़ें:Shyam Benegal Death: दर्शकों की नजर में चढ़कर ओझल हुआ सिनेमा का चमकता-दमकता सितारा!

---विज्ञापन---

सुजुकी ने भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर की दशा-दिशा बदली

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के तौर पर ओसामु सुजुकी ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। 1982 में सुजुकी ने भारत सरकार के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया। भारत में मारुति उद्योग का निर्माण हुआ और इस साझेदारी से मारुति 800 का जन्म हुआ, जो मनमोहन सिंह सहित पूरे देश की चहेती बन गई। ओसामु 1958 में सुजुकी परिवार की बेटी से शादी के बाद सुजुकी मोटर कंपनी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपनी वाइफ का फैमिली सरनेम ‘सुजुकी’ अपनाया था।

यह भी पढ़ें:‘कम खुशी ज्यादा गम, पर Rekha का जीने का जज्बा नहीं हुआ कम; एक्ट्रेस दिलचस्प Case Study

रतन टाटा के होटल पर आतंकी हमला करने वाले की मौत

ओसामु सुजुकी के दुनिया से रुखसत होने के दिन 27 दिसंबर से अगले दिन यानी आज 28 दिसंबर को सबके चहेते रतन टाटा का जन्मदिन है, लेकिन इससे एक दिन पहले 27 दिसंबर 2024 को साल 2008 में मुंबई हमले के दौरान टाटा समूह के ताज होटल को निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी आतंकी को लेकर एक खबर आई। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई। शुक्रवार को लाहौर में उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी सांसें रुक गईं।

मनमोहन सिंह के मारुति प्रेम और सुजुकी मोटर के चेयरमैन के साथ रतन टाटा का एक कनेक्शन यह भी है कि रतन टाटा ने मिडिल क्लास के लिए भारत की सबसे सस्ती कार बनाई थी। नैनो लॉन्च करके रतन टाटा ने हर आंख में अपनी कार के सपने को जन्म दिया। होनी कुछ ऐसी हुई कि मनमोहन सिंह जिस तारीख को पंचतत्व में विलीन हुए , रतन टाटा उसी तारीख को जन्मे थे।

यह भी पढ़ें:Zakir Hussain: आगरा की फिजा में आज भी बाकी ताज से टकराकर लौटी ‘उस्ताद’ के तबले की थाप की गूंज

HISTORY

Edited By

Abhishek Mehrotra

Reported By

Abhishek Mehrotra

First published on: Dec 28, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें