---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

फटे होंठ और फटी एड़ियों का हर्बल इलाज है पतंजलि बोरो सेफ, जानिए क्रीम लगाने के फायदे

Winter Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम में स्किन फंटने, कटने और रूखी त्वचा की समस्या आम हो जाती है. दरअसल, ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते ऐसा होता है. अगर इसका इलाज चाहिए तो पतंजलि की बोरोसेफ क्रीम का प्रयोग करें.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 12, 2025 12:40
patanjali boro safe

Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी, फटी और बेजान दिखने लगती है. ठंडी हवाएं और नमी की कमी के कारण होंठ भी फटने लगते हैं. कुछ महिलाओं की एड़ियां दर्द देने लगती हैं और वह भी फटने लगती है. ड्राई स्किन वाले लोगों का चेहरे खुरदुरा दिखाई देता है. इन सभी प्रॉब्लम्स का एक सॉल्यूशन है पतंजलि बोरो सेफ एंटीसेप्टिक क्रीम. यह क्रीम ठंड के मौसम में आपकी स्किन का बेस्ट फ्रेंड साबित हो सकता है.

क्या है पतंजलि बोरो सेफ क्रीम?

बाबा रामदेव की कंपनी द्वारा निर्मित पतंजलि बोरो सेफ एक हर्बल एंटीसेप्टिक क्रीम है जो हमारी त्वचा को संक्रमण, सूजन, कट और जलन जैसी समस्याओं में राहत पहुंचाती है. यह क्रीम 100% प्राकृतिक औषधीय तत्वों से बनी है और इसमें किसी भी तरह के हानिकारक रसायन का प्रयोग नहीं किया गया है.

---विज्ञापन---

Patanjali Boro Safe में मौजूद हैं ये तत्व

एलोवेरा- जो त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है.

---विज्ञापन---

टी ट्री ऑयल- एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर.

गेहूं के बीजों का तेल- यह त्वचा की गहराई तक पोषण देता है और फटे हिस्सों को भरता है.

क्रीम के उपयोग और फायदे

  • आप इसे शेविंग के बाद हुए कट या जलन को शांत करने के लिए लगा सकते है.
  • फटे होंठ, फटी एड़ियां और रूखी त्वचा को मुलायम बनाता है.
  • मामूली जलन, खरोंच, घाव और कीड़े-मकौड़े के काटने पर राहत देता है.
  • सर्दियों के मौसम में स्किन की नमी को बरकरार रखता है और ठंड से होने वाले स्किन डैमेज से बचाता है.

इस्तेमाल करने का तरीका समझें

इस क्रीम को प्रभावित त्वचा पर दिन में दो बार या डॉक्टर के निर्देशानुसार लगाएं. सर्दियों में इसे नहाने के बाद और रात को सोने से पहले लगाने से बेहतरीन परिणाम मिलते हैं. ध्यान रहे यह क्रीम सिर्फ बाहरी इस्तेमाल के लिए बनाई गई है.

क्यों चुनें पतंजलि बोरो सेफ?

यह क्रीम हर्बल और केमिकल-फ्री है जो हर उम्र के लिए सुरक्षित प्रोडक्ट है. ये सर्दियों के लिए परफेक्ट स्किन प्रोटेक्शन का काम करती है. इसका दाम मात्र 45 रुपये है जिस वजह से यह हर किसी के बजट में आ जाती है.

ये भी पढ़ें-दिवाली पर पतंजलि आस्था हवन सामग्री से करें मां लक्ष्मी का पूजन, पॉजिटिविटी से सराबोर हो जाएगा घर

First published on: Oct 12, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.