---विज्ञापन---

Masterdating क्या है? नहीं पड़ेगी पार्टनर की जरूरत, क्यों कर रहा है ट्रेंड

Masterdating Meaning and Trending: अगर आपकी जाना चाहते हैं डेटिंग करना? तो जानें मास्टरडेटिंग क्या हैं। आजकल ऐसे ही एक ट्रेंड जो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस ट्रेंड का नाम है ‘मास्टरडेटिंग’ है लेकिन ये मास्टरडेटिंग ट्रेंड में दो लोग की जरूरत नहीं होती है, बल्कि यह खुद को डेट पर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 29, 2023 16:28
Share :
Masterdating
Masterdating

Masterdating Meaning and Trending: अगर आपकी जाना चाहते हैं डेटिंग करना? तो जानें मास्टरडेटिंग क्या हैं। आजकल ऐसे ही एक ट्रेंड जो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस ट्रेंड का नाम है ‘मास्टरडेटिंग’ है लेकिन ये मास्टरडेटिंग ट्रेंड में दो लोग की जरूरत नहीं होती है, बल्कि यह खुद को डेट पर ले जाने का आइडिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोगों को अपने मास्टरडेटिंग टैग डालते हुए शेयर किया है।

क्या है मास्टरडेटिंग क्यों कर रहा ट्रेंड #Masterdating

अपने आप को डेट पर ले जाना, अपने आप को गिफ्ट्स देना और खुद को अच्छा महसूस कराना आमतौर पर अपनी खुशी को प्रायोरिटी देते हैं। इसे सेल्फ केयर और सेल्फ लव के एक रूप में देखा जाता है जो किसी को अधिक सेल्फ कॉन्फिडेंस संतुष्ट महसूस करने में मदद कर सकता है जैसे इसे आप अकेले फिल्म देखने जाना, शॉपिंग पर जाना या अकेले बैठकर कॉफी पिये खुद को खास महसूस करें।

---विज्ञापन---

आप भी कर सकते है मास्टरडेटिंग

अगर आप खुद को डेट पर ले जाना चाहती हैं या खुद को जैसा महसूस कराना चाहती हैं, ऐसे एक सप्ताह में दो दिन प्लान बनाइए। समुद्र किनारे लहरों पर चलिए, कैंडल लाइट डिनर पर जाएं और अपने आपको गिफ्ट दें और खुद को अच्छा महसूस कराए।

बता दें, पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस विषय पर वीडियो पर 1.6 मिलियन व्यूज के साथ हैशटैग #मास्टरडेटिंग टिकटॉक पर ट्रेंड कर रहा है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 29, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें