Weight Loss Tips: वजन बढ़ने से एक नहीं बल्कि शरीर में कई तरह की परेशानी होने लगती है और कई बार लोग आपनी बिजी लाइफ के कारण अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे एक्सरसाइज कर वजन को कम करना उनके लिए चुनौती बन जाती है। जल्दी से वजन कम करने का दबाव भारी हो सकता है, जिससे निराशा और बढ़ जाता है। नतीजतन, कई लोगों को लगता है कि वे गलत तरीके से आपने वजन घटाने की प्रक्रिया को फॉलो कर रहे हैं। बता दें कि इसके लिए आप बिना जिम गए भी अपना वजन कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आप किन-किन तरीकों को अपना सकते हैं…
हेल्दी और कम खाना खाएं
हेल्दी और कम खाना सभी के लिए फायदेमंद होता है और उन लोगों के लिए जो अपना वजन कम करना चाहते हैं। इसके लिए आप अपनी प्लेट को छोटा रखें और साथ ही ये भी ध्यान रखें कि इस प्लेट में कैलोरी कम हो और फाइबर की मात्रा ज्यादा हो। ऐसी डाइट लेने से आपका पूरा शरीर हेल्दी रहता है, जिससे की आसानी से आप अपने वजन को कंट्रोल में कर सकते हैं और साथ ही कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- खांसी कब देती हैं फेफड़ों की गंभीर बीमारी का संकेत! जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
टहलना
आप अपने लिए सुबह और शाम और समय निकालकर टहल सकते हैं इससे शरीर का फैट आसानी से कम होता है, जो आपके लिए एक प्रभावी तरीका हो सकता है। नियमित रूप से चलने-फिरने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और आपका शरीर एक्टिव होता है। अपनी दिनचर्या में छोटी-छोटी गतिविधियों को शामिल करके आप कैलोरी आसानी से कम कर पाएंगे, पूरा शरीर हेल्दी रहेगा और स्थायी वजन घटाने में मदद मिल सकेगी।
ढेर सारी हरी सब्जियां खाना
हरी सब्जियों पर निर्भर रहना वजन घटाने में मदद करने का एक हेल्दी तरीका है। अपनी डाइट में कई प्रकार की सब्जियां शामिल करने से आपको जरूरी फाइबर, विटामिन और मिनरल मिलते हैं और साथ ही कैलोरी भी कम होती है। हाई फाइबर आपके पेट को भरा हुआ रखने में मदद करता है, जिससे खाने की इच्छा और मात्रा कम होती है। ऐसे में आपका वजन भी आसानी से कम होता है।
ये भी पढ़ें- कैसे पहचानें वायरल बुखार के संकेत? डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।