---विज्ञापन---

Tulsi Leaves for Hair: तुलसी के पत्तों से बालों की समस्या का होगा समाधान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

Tulsi Leaves for Hair: आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और काम के तनाव के कारण लोगों के सिर से बाल तेजी से झड़ रहे हैं। आज हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है। इसका एक बड़ा कारण खराब खान-पान और जीवनशैली भी है। कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप बालों के झड़ने की […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 3, 2023 16:36
Share :
Tulsi leaves Benefits, hair fall home remedies, ulsi leaves for hair fall, benefits Of tulsi leaves
Tulsi leaves Benefits

Tulsi Leaves for Hair: आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और काम के तनाव के कारण लोगों के सिर से बाल तेजी से झड़ रहे हैं। आज हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है। इसका एक बड़ा कारण खराब खान-पान और जीवनशैली भी है। कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है। आइए जानते हैं बालों को मजबूत, घना और झड़ने से बचाने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें।

ऐसे बनाएं तुलसी हेयर पैक

नारियल तेल और तुलसी- तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। एक बाउल में आंवला पाउडर, नारियल तेल और तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें। जब यह तेल ठंडा हो जाए तो इसे किसी साफ कंटेनर में भरकर रख लें। आप इस तेल से रोजाना अपने बालों की मालिश कर सकते हैं। यह तेल हेयर फॉल कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है।

तुलसी और नारियल की मलाई- तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह धो लें, नारियल की मलाई लें और अब इन दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे बालों पर लगाएं। इससे आपके बाल सिल्की हो होंगे और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Oats Face Pack: सिर्फ सेहत ही नहीं चेहरे की चमक भी बढ़ाता है ओट्स! जानें इसके फेस पैक के फायदे

बालों के लिए तुलसी के फायदे

  • तुलसी के इस्तेमाल से बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है। इसकी पत्तियां डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में भी मददगार होती हैं।
  • तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मददगार होते हैं।
  • आप अपने बालों को साफ करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • तुलसी की पत्तियां बालों का झड़ना कम कर सकती हैं, इस समस्या को दूर करने के लिए आप तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Sep 03, 2023 04:36 PM
संबंधित खबरें