Travel Destination: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और दुनिया की हलचल से दूर किसी शांत, ऐतिहासिक या रोमांच से भरपूर जगह की तलाश में हैं तो भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी। हर राज्य, हर शहर अपने आप में एक नई कहानी और अनुभव समेटे हुए है। चाहे आपको समुद्र का किनारा पसंद हो या पहाड़ों की ठंडी हवा। अगर आप भी अपने सुनहरे पलों को यादगार बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं।
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

अंडमान और निकोबार बहुत ही सुंदर जगह है। यहां का नीले पानी, सफेद रेत और हरियाली से भरपूर एक शांत और सुंदर ट्रॉपिकल डेस्टिनेशन है। यहां का सेलुलर जेल, रॉस आइलैंड, राधानगर बीच और स्कूबा डाइविंग आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। आप यहां स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, बीच कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं।
मैसूर (मैसूरु)

मैसूर दक्षिण भारत की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाती है। यहां का मैसूर पैलेस, चामुंडी हिल्स, और दशहरा उत्सव काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। आपको यहां पारंपरिक हस्तशिल्प, रेशमी साड़ियां और मैसूर पाक जरूर ट्राई करना चाहिए।
इसके साथ ही आप यहां दशहरा फेस्टिवल, मैसूर पैलेस का लाइट शो देखने आ सकते हैं।
ये भी पढे़ं- Travel Destination: इस बार की छुट्टियों में कुछ खास चाहते हैं? ये रिसॉर्ट्स हैं आपके लिए परफेक्ट
कोडाइकनाल

तमिलनाडु की पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाल एक रोमांटिक और सुकूनदायक हिल स्टेशन है। यहां का कोडाइकनाल लेक, कोकर वॉक, और ब्रायंट पार्क लोगों का दिल मोह लेते हैं। आप यहां जाकर नाव की सवारी, बादलों में सैर कर सकते हैं।
हम्पी

कर्नाटक में स्थित हम्पी, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। यहां के पत्थरों से बने मंदिर, महलों और बाजारों के खंडहर विजयनगर साम्राज्य की भव्यता की गवाही देते हैं। आप यहां जाकर विरुपाक्ष मंदिर, पत्थरों के बीच सनसेट का अनुभव कर सकते है।
ये भी पढे़ं- Travel Destination: अगस्त में छुट्टियां हैं? ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन बना देंगे आपकी ट्रिप यादगार