---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: भारत की इन 4 जगहों पर जाकर आप कहेंगे, काश पहले पता होता

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको घूमने का काफी शौक होता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से है और कोई अच्छी जगह जाने का सोच रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि जाएं कहां तो आइए जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां जाने का आप प्लान कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 6, 2025 16:19

Travel Destination: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और दुनिया की हलचल से दूर किसी शांत, ऐतिहासिक या रोमांच से भरपूर जगह की तलाश में हैं तो भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी। हर राज्य, हर शहर अपने आप में एक नई कहानी और अनुभव समेटे हुए है। चाहे आपको समुद्र का किनारा पसंद हो या पहाड़ों की ठंडी हवा। अगर आप भी अपने सुनहरे पलों को यादगार बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

Image Source Twitter

अंडमान और निकोबार बहुत ही सुंदर जगह है। यहां का नीले पानी, सफेद रेत और हरियाली से भरपूर एक शांत और सुंदर ट्रॉपिकल डेस्टिनेशन है। यहां का सेलुलर जेल, रॉस आइलैंड, राधानगर बीच और स्कूबा डाइविंग आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। आप यहां स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, बीच कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

मैसूर (मैसूरु)

Image Source Twitter

मैसूर दक्षिण भारत की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाती है। यहां का मैसूर पैलेस, चामुंडी हिल्स, और दशहरा उत्सव काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। आपको यहां पारंपरिक हस्तशिल्प, रेशमी साड़ियां और मैसूर पाक जरूर ट्राई करना चाहिए।
इसके साथ ही आप यहां दशहरा फेस्टिवल, मैसूर पैलेस का लाइट शो देखने आ सकते हैं।

ये भी पढे़ं- Travel Destination: इस बार की छुट्टियों में कुछ खास चाहते हैं? ये रिसॉर्ट्स हैं आपके लिए परफेक्ट

---विज्ञापन---

कोडाइकनाल

Image Source Twitter

तमिलनाडु की पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाल एक रोमांटिक और सुकूनदायक हिल स्टेशन है। यहां का कोडाइकनाल लेक, कोकर वॉक, और ब्रायंट पार्क लोगों का दिल मोह लेते हैं। आप यहां जाकर नाव की सवारी, बादलों में सैर कर सकते हैं।

हम्पी

Image Source Twitter

कर्नाटक में स्थित हम्पी, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। यहां के पत्थरों से बने मंदिर, महलों और बाजारों के खंडहर विजयनगर साम्राज्य की भव्यता की गवाही देते हैं। आप  यहां जाकर विरुपाक्ष मंदिर, पत्थरों के बीच सनसेट का अनुभव कर सकते है। 

ये भी पढे़ं- Travel Destination: अगस्त में छुट्टियां हैं? ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन बना देंगे आपकी ट्रिप यादगार

First published on: Aug 06, 2025 04:19 PM

संबंधित खबरें