---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: घूमने का शौक है? तो इन 5 Hidden Gems को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ें

आजकल ज्यादातर लोगों को घूमने का शौक होता है। जिसके लिए लोग पहले से ही प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं और घूमने का सोच रहे हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जानें का सोच सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 12, 2025 15:41

Travel Destination: अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे घूमना-फिरना यानी ट्रैवेलिंग करना बहुत पसंद है, तो यह आदत न सिर्फ आपके मन को खुशी देती है, बल्कि आपको नई-नई जगहों, संस्कृति और लोगों को जानने का मौका भी देती है। यात्रा करना जीवन में ताजगी लाने का सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन सफर को आरामदायक और यादगार बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप ट्रिप पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी यात्रा को और भी मजेदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में।

वेल्लारपारई

Image Source twitter

वेल्लारपारई तमिलनाडु का एक शांत और हरियाली से भरपूर हिल स्टेशन है। जो कि शांत पहाड़ी स्टेशन साथ ही चाय के बागानों, झरनों और जंगली जीवन के लिए प्रसिद्ध है। यहां र्यटक भीड़भाड़ से दूर, शांति का अनुभव करने आते हैं।

---विज्ञापन---

कोडाइकनाल

तमिलनाडु के इस खूबसूरत हिल स्टेशन को प्रेम का शहर भी कहा जाता है। कोडाइकनाल झील, ब्रायंट पार्क, और पिलर रॉक्स जैसी जगहें इसकी सुंदरता में चार चांद लगाती हैं। यह हनीमून कपल्स और परिवारों के लिए आदर्श जगह है।

ये भी पढ़ें- Travel Destination:इन जगहों की सुंदरता देख आप छुट्टियों की प्लानिंग शुरू कर देंगे

---विज्ञापन---

मुन्नार

केरल में स्थित मुन्नार, अपनी ऊंचाई, ठंडी जलवायु और चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है। एराविकुलम नेशनल पार्क और मट्टुपेट्टी डैम यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। आप चाहें तो यहां जाने का प्लान कर सकते हैं।

वर्कला

Image Source twitter

वर्कला, केरल का एक तटीय शहर है जो अपने चट्टानी समुद्र तटों, औषधीय झरनों और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह काफी सुंदर और मशहूर जगहों में से एक मानी जाती है।

डांडेली

कर्नाटक में स्थित डांडेली एडवेंचर स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ के लिए जाना जाता है। यहां रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, और जंगल सफारी जैसे कई रोमांचक अनुभव मिलते हैं। यह साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: घूमने का मन है लेकिन जगह नहीं सूझ रही? ये 5 जगहें कर देंगी दिल खुश

First published on: Aug 12, 2025 03:41 PM

संबंधित खबरें