---विज्ञापन---

Karwa Chauth Mehndi Designs: पति को खुश करने के लिए करवाचौथ मेहंदी में यूं लिखवाएं पति का नाम

Mehndi Designs: कुछ ही दिनों में करवाचौथ का त्योहार आने ही वाला है। इस त्योहार में महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं। ऐसे में मेंहदी के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। खासतौर पर जो औरतें करवाचौथ का व्रत पहली बार रख रही हैं उनको पति के लिए सजने का बहुत शौक […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 11, 2022 13:07
Share :
Karwa Chauth Mehndi Designs
Karwa Chauth Mehndi Designs

Mehndi Designs: कुछ ही दिनों में करवाचौथ का त्योहार आने ही वाला है। इस त्योहार में महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं। ऐसे में मेंहदी के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। खासतौर पर जो औरतें करवाचौथ का व्रत पहली बार रख रही हैं उनको पति के लिए सजने का बहुत शौक होता है। इसलिए वो त्योहार के आने से काफी समय पहले से ही मेंहदी के डिजाइन्स तलाशने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मेंहदी की कई ऐसी डिजाइन्स लेकर आए हैं जिसमें आप अपने पति का नाम लिखवाकर इनको खुश कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं-

अभी पढ़ें Mehndi Design in Karwa Chauth: करवा चौथ पर कम समय में लगवाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां देखें डिजाइन्स

---विज्ञापन---

सिंपल गोल डिजाइन में नाम लिखवाएं

अगर आप अपने हाथों में भरी-भरी मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं, तो आप पति की तस्वीर में थोड़ी सी डिजाइन बनवाकर ट्राई कर सकती हैं। ऐसी डिजाइन में आप बीच में मंडला आर्ट बनाकर उसके बीच में पति का नाम लिखाएं।

दिल की शेप में पति का नाम लिखवाएं

ऐसे में आप अपने हाथों में मेहंदी की इस डिजाइन को ऐसे लगवाएं कि दिल की शेप आधी एक हाथ में और आधी दूसरे हाथ बने। फिर आप इस हार्ट शेप के अंदर ही अपने पति का नाम लिखवा दें। अगर आप चाहे तो मेंहदी की डिजाइन को हैवी भी लगवा सकती हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Neck Tanning Removal Mask: बेसन-दही से बनाएं Neck Tanning Removal Mask, जिद्दी से जिद्दी टैनिंग तुरंत होगी दूर

पति की फॉटो के साथ नाम लिखवाएं

इस मेंहदी डिजाइन में आप पति की तस्‍वीर को अपने हाथों पर लगवा सकती हैं। ऐसी मेहंदी डिजाइन के लिए आप अपनी और अपने पति की फॉटो आर्टिस्ट को शेयर करें। आप इस तरह की डिजाइंस में सिर्फ अपने पति की फॉटो भी बनवा सकती हैं।

पति का नाम कलाई पर लिखवाएं

अगर आप चाहें तो अपनी कलाई पर अपने पति का मान लिखवा सकती हैं। ऐसे में आप पति का नाम ही नहीं बल्कि उनके लिए कोई मैसेज भी लिखवा सकती हैं। इस मेंहदी डिजाइन के लिए आप पहले से ही किसी अच्छे मेहंदी आर्टिस्ट को ऑर्डर दें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें