Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Neck Tanning Removal Mask: बेसन-दही से बनाएं Neck Tanning Removal Mask, जिद्दी से जिद्दी टैनिंग तुरंत होगी दूर

Neck Tanning Removal Mask: आज के समय में स्किन टैनिंग की समस्या होना बेहद आम है और ज्यादा धूप में धूमने की वजह से ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे तो टैनिंग से बचने और हटाने के लिए आपको बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं लेकिन ये आपको […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 11, 2022 13:12
Share :
Neck Tanning Removal Mask
Neck Tanning Removal Mask

Neck Tanning Removal Mask: आज के समय में स्किन टैनिंग की समस्या होना बेहद आम है और ज्यादा धूप में धूमने की वजह से ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे तो टैनिंग से बचने और हटाने के लिए आपको बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं लेकिन ये आपको कितना अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं इस बात को बता पाना काफी मुश्किल है।

ऐसे में आज हम आपके लिए गर्दन पर मौजूद टैनिंग को हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। इन घरेलू नुस्खों के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं और आपकी समस्या का हल भी हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए Neck Tanning Removal Mask बनाने की विधि लेकर आए हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी गर्दन की टैनिंग धीरे-धीरे हटकर साफ हो जाती है, तो चलिए जानते हैं कैसे-

अभी पढ़ें Apple Cider Vinegar For Split Ends: दो मुंहे बालों को रिपेयर कर देगा एप्पल साइडर विनेगर, बस इस विधि से करें उपयोग

Neck Tanning Removal Mask बनाने की सामग्री-

  • दही
  • बेसन
  • नींबू के रस 5 से 6 बूंदे

अभी पढ़ें Masoor Dal Body Scrub: ग्लोइंग बॉडी के लिए घर पर बनाएं लाल मसूर बॉडी स्क्रब, ये रही इस्तेमाल की विधि

Neck Tanning Removal Mask बनाने की विधि-

  • Neck Tanning Removal Mask को बनाने के लिए आप एक बाउल में बेसन डालें।
  • फिर आप इसमें दही डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके साथ ही आप इसमें नींबू के रस की 5 से 6 बूंदे डालकर मिलाएं।
  • फिर आप तैयार मास्क को अपनी गर्दन के काले भाग के ऊपर अच्छी तरह से लगाएं।
  • इसके बाद आप इसको लगभग 30 मिनट तक लगाकर सुखाएं।
  • फिर आप साधारण पानी की मदद से इसको धोकर साफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में करीब 3 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इससे आपकी गर्दन में मौजूद कालापन धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 09, 2022 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें