---विज्ञापन---

Karwa chauth 2022: करवा चौथ पर नहीं पड़ेगा मेहंदी का रंग फीका, इन नुस्खों की मदद से रचेगी गाढ़ी

Home Remedies For Dark Mehendi: कल यानि कि 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। करवाचौथ हर सुहागिन स्त्री के लिए खास महत्व रखता है। इस त्योहार में महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं। इसलिए मेंहदी के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 13, 2022 13:59
Share :
Karwa chauth Mehendi
Karwa chauth Mehendi

Home Remedies For Dark Mehendi: कल यानि कि 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। करवाचौथ हर सुहागिन स्त्री के लिए खास महत्व रखता है। इस त्योहार में महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं। इसलिए मेंहदी के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है।

ऐसे में अगर आप अपनी मेहंदी का रंग गाढ़ा करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए आसान से नुस्खे लेकर आए हैं जिनको अपनाकर आपकी मेहंदी का रंग बहुत काला या डार्क हो जाएगा। जिससे आपके हाथ सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे, तो चलिए जानते हैं मेहंदी को गाढ़ा करने के तरीके-

इस बात का ध्यान रखें मेहंदी लगाते समय

आप मेहंदी लगवाने से पहले अपने हाथ और पैरों को साबुन या हैंड वॉश से अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। दरअसल आपके हाथों और पैरों पर घर में रहने के बाद भी धूल मिट्टी लग जाती है जिसके कारण मेहंदी का रंग हल्का आता है।

अभी पढ़ें Karva Chauth Makeup: करवा चौथ पर 10 मिनट में ऐसे करें मेकअप, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज…

मेहंदी ऑयल लगाएं

मेहंदी के तेल को मेहंदी लगवाने से पहले इस्तेमाल किया जाता है। ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है। इस ऑयल को मेहंदी से पहले अपने दोनों हाथों पर अच्छी तरह से लगाकर रब कर लें। इससे आपकी मेहंदी खूब काली रचती है।

नींबू और चीनी का पानी लगाएं

ये एक बहुत ही कॉमन नुस्खा है जिसको आमतौर पर हर कोई उपयोग करता है। इसके लिए आप आधे कप पानी में 1 चम्मच चीनी और आधा नींबू डालकर अच्छी तरह से गोल लें। फिर आप इस लिक्विड को एक कॉटन बॉल की मदद से अपनी सूखी हुई मेहंदी पर लगाएं।

अभी पढ़ें Festive Season 2022: घर पर मिनटों में करें मौसम्बी स्क्रब, चेहरे को साफ और सुन्दर बनाने में मिलेगी मदद

लौंग का धुआं लगाएं

अगर आप अपनी मेहंदी को गाढ़ा करना चाहते हैं तो ऐसे में आप 1 कपूर के ऊपर 2 लौंग को रखकर जलाएं। फिर आप इस धुएं को मेहंदी पर लगाएं। इससे आपकी मेहंदी का रंग बहुत गाढ़ा हो जाता है।

कॉफी का पानी लगाएं

क्या आप जानते हैं कि कॉफी पाउडर की मदद से भी आप मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी में कॉफी पाउडर मिलाएं और मेंहदी के सूख जाने के बाद एक कॉटन बॉल की मदद से मेहंदी के ऊपर लगाएं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 12, 2022 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें