---विज्ञापन---

टीचर्स डे पर बनाएं डिलीशियस एगलेस ट्रफल केक, जानें 30 मिनट रेसिपी

Teachers Day 2023: हर साल 5 सितंबर को विश्वभर में टीचर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन हर कोई अपने अजीज टीचर्स को गिफ्ट देते है और उनको विश करते हैं। लेकिन कोई भी सेलिब्रेशन बिना मीठे के अधूरा ही होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एगलेस ट्रफल केक बनाने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 4, 2023 23:14
Share :
Friendship Day 2023 Special Cake Recipe
Friendship Day 2023 Special Cake Recipe

Teachers Day 2023: हर साल 5 सितंबर को विश्वभर में टीचर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन हर कोई अपने अजीज टीचर्स को गिफ्ट देते है और उनको विश करते हैं। लेकिन कोई भी सेलिब्रेशन बिना मीठे के अधूरा ही होता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए एगलेस ट्रफल केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप चॉकलेट लवर्स हैं तो ये मजेदार डिश आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ ही अगर आप घर पर टीचर्स डे पार्टी रख रहे हैं तो भी ये एक बेस्ट विकल्प है। चॉकलेट पूरे दिन आपके दिन और मूड को खुशनुमा बनाए रखने में मददगार साबित होती है। ये स्वाद में बहुत लजीज होता है और इनको बनाने में भी कम समय लगता है, तो चलिए जानते हैं एगलेस ट्रफल केक बनाने की रेसिपी-

यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का सुबह के समय सेवन, वरना…

एगलेस ट्रफल केक बनाने की सामग्री (Eggless Truffle Cake Ingredients)

  • तेल 150 मिली
  • चीनी 275 ग्राम
  • मिल्क मेड 185 ग्राम
  • दही 375 ग्राम
  • मैदा 375 ग्राम
  • बेकिंग सोडा 9 ग्राम
  • बेकिंग पाउडर 9 ग्राम

शुगर सीरप के लिए-

  • चीनी 200 ग्राम
  • पानी 200 मिली

ट्रफल के लिए

  • डार्क चॉकलेट 500 ग्राम
  • फ्रेश क्रीम 250 ग्राम
  • गार्निशिंग के लिए ड्राई फ्रूट्स

एगलेस ट्रफल केक बनाने की रेसिपी (Recipe to make Eggless Truffle Cake)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में तेल को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री डालें।
  • फिर आप इनको अच्छी तरह से फेंटकर मिला लें।
  • इसके बाद आप आखिर में इसमें तेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप ओवन का सांचा लेकर अच्छी तरह से बटर से ग्रीस कर लें।
  • इसके बाद आप इस बैटर को सांचे में डालें।
  • फिर आप इसको 180 डिग्री पर करीब 35-40 मिनट तक बेक करें।
  • इसके बाद आप इसको ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें।
  • फिर आप एक बाउल में डार्क चॉकलेट को काटकर रखें।
  • इसके बाद आप एक सॉसपैन में क्रीम डालकर उबाल लें।
  • फिर आप इस क्रीम को चॉकलेट के ऊपर डालें और चॉकलेट के पिघलने तक अच्छे से मिला लें।
  • इसके बाद आप ठंडे हो चुके स्पन्ज को तीन हिस्सों में काट लें।
  • फिर आप केक की सारी लेयर्स पर शुगर सीरप लगाएं।
  • इसके बाद आप आखिर में केक के ऊपरी भाग और किनारों को ट्रफल से कवर कर दें।
  • फिर आप ट्रफल को सेट होने के लिए थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद आप आखिर में ट्रफल को पिघला कर केक के ऊपर डाल दें और फ्रिज में रख दें।
  • अब आपका लजीज एगलेस ट्रफल केक बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें।

First published on: Sep 04, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें