---विज्ञापन---

Summer Vacation में बच्चों को करवाएं ये 4 कोर्स, रहेंगे शारीरिक फिट, छुट्टियां होंगी हिट

Summer Vacation Courses: गर्मी की छुट्टियों में क्या आपके बच्चे भी घर में बोर हो रहे हैं? इस बार आप उन्हें कहीं बाहर घुमाने के लिए लेकर नहीं जा पा रहे हैं? अगर हां, तो ऐसे में आप उन्हें कुछ कोर्स ज्वाइन करवा सकते हैं।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: May 31, 2024 18:10
Share :
Summer Vacation Courses

Summer Vacation Courses: मई, जून और जुलाई में गर्मी अपने चरम पर होती है। ऐसे में इस दौरान हर साल स्कूल में गर्मी की छुट्टियां पड़ जाती हैं। दो महीने की गर्मी की छुट्टियों का इंतजार हर एक बच्चे को होता है। जहां कुछ लोग समर वेकेशन में अपने बच्चों को अलग-अलग जगह घुमाने लेकर जाते हैं। वहीं कुछ लोग कई बार कुछ कारणों की वजह से कहीं बाहर घुमाने के लिए ले नहीं जा पाते हैं। ऐसे में बच्चे घर पर ही बोर होने लगते हैं। इस साल अगर आप भी अपने बच्चों को कहीं बाहर घुमाने के लिए लेकर नहीं जा पा रहे हैं, तो ऐसे में आप उन्हें कुछ स्पेशल कोर्स ज्वाइन करवा सकते हैं। चलिए जानते हैं उन कोर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें- Saturday Club नहीं इस बार मेघालय के पहाड़ों में बनाएं वीकेंड को खास, IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज

---विज्ञापन---

म्यूजिक

गर्मी की छुट्टियों में आप अपने बच्चे को म्यूजिक की क्लास ज्वाइन करवा सकते हैं। वहीं अगर उनकी रुचि म्यूजिक में नहीं है, तो ऐसे में उन्हें गाने की क्लास, गिटार की क्लास या फिर जिस भी इंस्ट्रूमेंट में उनकी रुचि है, उसका कोर्स करवा सकते हैं। इससे उन्हें अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को जानने का मौका मिलेगा।

स्विमिंग

गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी अपने बच्चों को कुछ नया सीखाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें स्विमिंग सीखा सकते हैं। स्विमिंग करने से लंबाई के साथ-साथ फिजिकल स्ट्रेंथ में भी इजाफा होता है।

---विज्ञापन---

स्केटिंग

आज के समय में बच्चों के बीच स्केटिंग का क्रेज बना हुआ है। अगर आपके बच्चे की रुचि स्केटिंग में है, तो छुट्टियों के दौरान आप उनका एडमिशन स्केटिंग स्कूल में करवा सकते हैं। इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे शारीरिक समस्याएं नहीं होती हैं।

गार्डनिंग

अगर आपके बच्चे को गार्डनिंग का शौक है, तो इसके लिए आप उन्हें गार्डनिंग का कोर्स भी ज्वाइन करा सकते हैं। इससे उन्हें प्रकृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें पेड़-पौधे की महत्वता के बारे में भी पता चलेगा।

ये भी पढ़ें- IRCTC लाया केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री का सस्ता टूर पैकेज, जानें बुकिंग का प्रोसेस

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: May 31, 2024 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें