---विज्ञापन---

Stuffed Oats Chilla: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं स्टफिंग ऑट्स चीला, जानें विधि

Stuffed Oats Chilla Recipe: सुबह-सुबह अगर आप कुछ प्रॉटिन युक्त नाश्ता करना चाहते हैं तो ऑट्स चीला एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पूरे दिन खुद को फुल-फील रखने के लिए आप स्टफड चीला (Stuffed Oats Chilla Recipe in Hindi) खा सकते हैं। स्टफड ऑट्स चीला का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 30, 2022 15:14
Share :
Stuffed Oats Chilla, Oats Chilla Recipe

Stuffed Oats Chilla Recipe: सुबह-सुबह अगर आप कुछ प्रॉटिन युक्त नाश्ता करना चाहते हैं तो ऑट्स चीला एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पूरे दिन खुद को फुल-फील रखने के लिए आप स्टफड चीला (Stuffed Oats Chilla Recipe in Hindi) खा सकते हैं। स्टफड ऑट्स चीला का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी भी आ जाता है लेकिन जब बात बनाने की आती है तो पसीना भी आ जाता है।

चीले को स्टफिंग करके बनाने से ज्यादातर लोग पीछे हटते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जिनके लिए स्टफिंग वाला ऑट्स चीला (How to Make Stuffed Oats Chilla Recipe) बनाना एक बड़ा टास्क है तो आइए आपको इसकी एक आसान रेसिपी बताते हैं। स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को जानकर आप बड़ी आसानी से स्टफड चीला बना सकेंगे। आइए बनाने की विधि जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  Instant Set Dosa Recipe: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें डोसा, बनाने की विधि है बेहद आसान

पहले तैयार करें स्टफिंग

Stuffed Oats Chilla बनाने के लिए सबसे पहले स्टफिंग को तैयार करना जरूरी है। इसके लिए एक बर्तन में थोड़ा सा तेल गर्म करें। इसके बाद चुटकी भर हल्दी पाउडर, गरम मसाला, हींग, प्याज़, टमाटर डालकर आधा मिनिट तक भूनें। आप स्वाद के लिए हरे मटर, आलू, नमक और मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं। इन सभी को अब लगभग 2 मिनट तक पकाएं। इसके बाद ठंडा होने के लिए साइड रख दें। इस तरह से ऑट्स चीला के लिए स्टफिंग तैयार हो जाएगी।

---विज्ञापन---

ऐसे बनाएं चीला के लिए मिश्रण

स्टफिंग के बाद चीला के लिए भी मिश्रण तैयार कर लें। इसके लिए एक बाउल में बेसन, हरी मिर्च, हींग, धनिया, हल्दी पाउडर, पिसा हुआ ओट्स, तेल, पानी और नमक डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। इस तरह से चीला बनाने के लिए गाढ़ घोल तैयार कर लें।

और पढ़िए –  Peas Paratha Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं गरमा गरम मटर के पराठे, भूल जाएंगे आलू-गोभी के पराठे का स्वाद!

Stuffed Oats Chilla Recipe

  • एक नॉन स्टिक पैन में हल्का तेल गर्म करने के लिए गैस पर रखें।
  • इसके बाद पैन में चीले का मिश्रण गोल आकार बनाते हुए डालें।
  • जब नीचे की तरफ से चीला पक जाए तो उस पलट कर दूसरी ओर से पकाएं।
  • दोनों तरफ से चीला पकाने के बाद उसमें बनाई हुई स्टफिंग को रखें।
  • स्टफिंग डालने के बाद चीला को मोड़कर पैन से निकाल लें।
  • इस आसान विधि को अपनाकर स्टफड ऑट्स चीला तैयार हो जाएगा।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 30, 2022 10:31 AM
संबंधित खबरें