Sleeping Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो रात को अपने पेरो को पानी से अच्छे से धोकर सोते हैं। इसके साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो इस प्रक्रिया को नहीं करते हैं। लेकन क्या आप जानते हैं एक्सपर्ट प्रदीप के अनुसार अगर आप रोजाना रात में अपने पैरो को दो कर सोते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं। इसके साथ ही आप सुकून की नींद भी ले सकते हैं।
रात में अच्छी नींद आना
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप रोजाना सोने से पहले अपने पेरो को पानी से धोते हैं तो आपको नींद अच्छी अति है साथ ही माइंड भी रिलैक्स होता है और तनाव कम हो जाता है।
तापमान ठीक रहता है
एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप रात को सोने से फैले पेरो को धोते हैं तो इससे पैर का तापमान ठंडा रहता है साथ ही बॉडी का थापमान भी सही रहता है। ये उपाय गर्मियों के लिए काफी मददगार है।
ये भी पढ़ें- Weight Loss Drink: क्या आप भी चाहते हैं 3 महीने में स्लिम फिगर? अपनाएं एक्सपर्ट का ये घरेलू नुस्खा
मानसिक स्वस्थ के लिए अच्छा
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप रात को पेरो को दो कर सोते हैं तो इससे आपको डिप्रेशन और एंजाइटी से राहत मिलते है।
बैक्टीरिया से बचायें
गर्मियों में पूरा टाइम पैर कवर रहने की वजह से बैक्टीरिया हो सकते हैं जो की सेहत के लिए अच्छे नहीं हैं आप इस कारण को देखते हुए भी इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं।
पैरों की स्मेल से छुटकारा
अगर आपके पैरों से ज्यादा स्मेल आती है तो आप रोजाना पैरों को दो कर सोए इससे आपके पैरों से स्मेल नहीं आएगी। इसके साथ ही पैर भी सौफ्ट रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Seeds Eating Time: क्या आप भी गलत समय पर खा रहे हैं बीज? हो सकता है भारी नुकसान