गर्मियों में स्किन को ठंडा और हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए कई लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये चीजें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नेचुरल तरीका सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो गर्मियों में आपकी स्किन को UV किरणों से बचाने में मदद कर सकती हैं। गुलाब त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी से भरपूर ये त्वचा को हाइड्रेट, ठंडा और ग्लोइंग बनाता है। आइए जानते हैं इसके लिए आप कौन-कौन से रोज फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं?
गुलाब की पंखुड़ियां और शहद
गुलाब जल में ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को भिगो लें और फिर शहद के साथ मिलाकर एक आरामदायक फेस पैक बनाएं। इस मिक्सचर को त्वचा पर लगाने और मालिश करने से पहले 20 से 30 मिनट के लिए जमने दें। इसके बाद इसे अपने फेस पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब अपने चेहरे को पानी से धो लें। आपका चेहरा फ्रेश नजर आएगा।
ये भी पढ़ें- कोरियन महिला ने 6 दिनों में किया 4 किलो वजन कम, जानें डाइट प्लान
गुलाब की पंखुड़ियां और दही
इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच पीसे हुए ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को 1 चम्मच दही के साथ मिलाकर फेस मास्क बनाएं। इसके बाद अपने फेस पर लगाएं। अब इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें और इससे आपका फेस लंबे समय तक फ्रेश फील करेगा और त्वचा की नमी बनी रहेगी।
गुलाब की पंखुड़ियां हल्दी और दूध
इसे बनाने के लिए 2 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दूध मिलाकर फेस मास्क तैयार कर ले। इसके बाद इसे चेहरे पर समान रूप से लगाएं। अब इसे 10 से 15 के लिए लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी और स्किन की रंगत में भी निखार आएगा।
ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।