Skin Care Tips: त्वचा को कैसे सुंदर और ग्लोइंग बनाए इसे सोचकर हर कोई परेशान रहता है। गर्मियों में चेहरे काफी डल सा लगने लगते हैं। खासकर टैनिंग जो कि गर्मी के मौसम में हमारा पीछा नहीं छोड़ती। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। साथ ही कुछ लोग गर्मियों में बेसन और मुल्तानी मिट्टी का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि बेसन चेहरे को ग्लोइंग बनाता है, तो कुछ को मुल्तानी मिट्टी बेस्ट ऑप्शन लगती है। तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में बेसन या मुल्तानी मिट्टी कौन त्वचा की समस्याओं को दूर करने के साथ ही स्किन को फेयर कलर देता है और साथ ही जानेंगे कि स्किन को हेल्दी और बेदाग, ग्लोइंग रखने के लिए कौन सा हमारी त्वचा के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
ऑयली स्किन
मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे से अतिरिक्त तेल सोखकर त्वचा को ताजा और साफ रखती है। साथ ही त्वचा को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करती है।
एक्ने और पिंपल्स
मुल्तानी मिट्टी में ज्यादा मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो आपकी त्वचा को पिंपल्स जैसी समस्याओं से बचाते हैं।
त्वचा को ठंडक
गर्मियों में त्वचा पर ठंडक पहुंचाकर जलन और सनबर्न जैसी समस्याओं को कम करती है। जिससे हमारे चेहरे पर सनबर्न की हीट कम लगती है।
डेड स्किन
मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे की डेड स्किन को हटाने में काफी मदद करती है। अगर आप मुल्तानी मिट्टी से त्वचा को साफ करते हैं, तो आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
सभी त्वचा के लिए फायदेमंद
बेसन ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। बेसन में आप दही, दूध, गुलाब जल जैसी नैचुरल चीजों को मिलाकर लगा सकते हैं।
नेचुरल क्लींजर
बेसन एक नेचुरल क्लींजर के रूप में जाना जाता है। बेसन हमारी त्वचा की गंदगी हटा कर त्वचा को चमकदार बनाता है। जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग लगती है।
टैनिंग और दाग-धब्बे
बेसन आपकी त्वचा की टैनिंग और दाग-धब्बों को हटाने में काफी मददगार होता है। अगर आप बेसन का उपयोग हफ्ते में 1-2 बार करेंगे तो आपको खुद ही फायदे देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें-
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।