गर्मी का मौसम आते ही लगभग सभी लोग कॉटन से बनी साड़ी या कोई भी ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। कॉटन पसीने को सोखने, शरीर को ठंडक पहुंचाने और पहनने में सॉफ्ट होता है। वहीं, आज के समय में बाजारों में नकली कॉटन कपड़ा भी मिलने लगा है, जिसे पहचानना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि शुद्ध कॉटन को मिक्स या सिंथेटिक कपड़ों से कैसे अलग कर पहचाना जा सके। इसके लिए आप यहां दिए गए कुछ आसान से टिप्स को आजमा सकते हैं…
क्रंपल टेस्ट
सूती कपड़ा असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए क्रंपल टेस्ट को आजमाए। इसके लिए बस अपनी हथेली में एक छोटा सा टुकड़ा क्रंपल करें और उसे छोड़ दें। अगर ये बहुत ज्यादा सिकुड़ जाता है, तो ये शुद्ध सूती कपड़े की पहचान है। सिंथेटिक और मिक्स कपड़े को क्रंपल करने या रगड़ने पर कोई सिलवट नहीं पड़ती है, इसलिए ये टेस्ट सूती कपड़े खरीदते समय खासकर इस्तेमाल में लाया जाता है।
ये भी पढ़ें- तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे ये 5 फूड, आज से ही डाइट में करें शामिल
लेबल चेक करें
कपड़े खरीदते समय हमेशा कपड़े के लेबल को जरूर चेक करें। ये ब्रांडेड कपड़े की पहचान होती है, जो स्पष्ट रूप से बताते हैं कि आप किस तरह का कपड़ा खरीद रहे हैं। ऐसे कपड़ें को चुनें जिसके लेबल पर 100 प्रतीशत कॉटन लिखा हो और कॉटन ब्लेंड या पॉली-कॉटन जैसे कपड़े खरीदने से बचें जो सिंथेटिक फाइबर होते हैं।
बर्न टेस्ट
कॉटन कपड़े की पहचान करने के लिए आप इसके एक्स्ट्रा टुकड़े को जलाकर बर्न टेस्ट करें। शुद्ध कॉटन लगातार जलता है, जिससे नरम ग्रे राख निकलती है, जिसमें एक अलग तरह की कागज जैसी महक भी होती है। वहीं, सिंथेटिक फाइबर जलने पर पिघलकर सिकुड़ जाते हैं या केमिकल वाले महक पैदा करते हैं।
ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।