---विज्ञापन---

Scotland of India: भारत में इस जगह से स्कॉटलैंड का एहसास, कपल्स के लिए परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन

Scotland of India: कूर्ग सिर्फ एक ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं बल्कि एक फीलिंग है जिसे हर कपल को जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए। चाहे आप हनीमून पर जा रहे हों एनिवर्सरी मना रहे हों या बस एक रोमैंटिक ब्रेक चाहते हों कूर्ग में आपको हर वो चीज मिलेगी जो आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 9, 2025 09:52
Share :
Scotland of India
भारत का स्कॉटलैंड

Scotland of India: अगर आप और आपका पार्टनर किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां शांति, रोमांस और एडवेंचर तीनों का परफेक्ट मेल मिले तो कूर्ग, कर्नाटक से बेहतर कुछ नहीं। इसे “भारत का स्कॉटलैंड” कहा जाता है और जैसे ही आप यहां कदम रखेंगे आपको एहसास होगा कि यह जगह सच में इतनी खूबसूरत क्यों मानी जाती है।

1) क्यों खास है कूर्ग कपल्स के लिए?

कूर्ग अपने हरे-भरे कॉफी प्लांटेशन, कोहरे से ढके पहाड़ों, झरनों और सुहाने मौसम के लिए मशहूर है। यहां हर कोना एक परफेक्ट डेट स्पॉट की तरह लगता है जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं।

---विज्ञापन---

2) कूर्ग में घूमने की बेस्ट जगहें कपल्स के लिए

  •  मंडलपट्टी व्यू पॉइंट: अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी जादुई नजारे का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मंडलपट्टी व्यू पॉइंट जरूर जाएं। यहां से दिखने वाले पहाड़ और बादल आपको किसी फेयरीटेल जैसी फीलिंग देंगे।
  • एबी फॉल्स: एक खूबसूरत झरना, चारों तरफ हरियाली और पानी की तेज आवाज के साथ। एबी फॉल्स पर जाकर आपको एक अनोखी ताजगी का एहसास होगा। यह जगह कपल फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट है।
  • कॉफी प्लांटेशन वॉक: कूर्ग अपने अरोमेटिक कॉफी प्लांटेशन्स के लिए मशहूर है। यहां अपने पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डालकर कॉफी के बागानों में घूमना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगेगा।
  • डबारे एलीफेंट कैंप: अगर आप रोमांस के साथ थोड़ा एडवेंचर भी चाहते हैं तो डबारे एलीफेंट कैंप जाएं। यहां आप हाथियों को नहलाने, खिलाने और उनके साथ वक्त बिताने का मौका पा सकते हैं।
  • इरुप्पू फॉल्स: यह झरना हरे-भरे जंगलों के बीच बसा है और इसकी खूबसूरती कपल्स के लिए इसे परफेक्ट जगह बनाती है। यहां की ठंडी फुहारों में भीगना एक यादगार अनुभव रहेगा।

3) कूर्ग में करने के लिए रोमैंटिक एक्टिविटीज

  • सनराइज या सनसेट के समय ट्रेकिंग – मंडलपट्टी या राजसी सीट जैसी जगहों पर जाकर एक साथ खूबसूरत नजारों का आनंद लें।
  • रिवर राफ्टिंग और नेचर वॉक – रोमांस के साथ थोड़ा एडवेंचर भी चाहिए? कावेरी नदी में रिवर राफ्टिंग करें या कूर्ग के घने जंगलों में रोमैंटिक वॉक पर जाएं।
  • लोकल फूड और कॉफी डेट – कूर्ग की पंडि करी और फ्रेश कॉफी का स्वाद लेना न भूलें।

4) कैसे पहुंचे कूर्ग?

  • नजदीकी एयरपोर्ट: मैंगलोर (लगभग 140 किमी)
  • रेलवे स्टेशन: मैसूर (लगभग 120 किमी)
  • रोड ट्रिप: बेंगलुरु से करीब 5-8 घंटे का सफर

तो फिर देर किस बात की? बैग पैक करें और निकल पड़ें कूर्ग की सैर पर।

यह भी पढ़ें: 3000 साल पुराने इस रहस्यमयी शिव मंदिर में स्वयं प्रकट हुआ था शिवलिंग

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें