---विज्ञापन---

7 फेरों से पहले कपल एक दूसरे से करें ये 7 जरूरी सवाल, लाइफ में कभी नहीं आएगी परेशानी

Questions to Ask Before Marriage: बात चाहे अरेंज मैरिज की हो या लव, हर लडक़ी और लड़के के लिए शादी से पहले कुछ सवाल पूछना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज के टाइम में रिलेशन बनाना जितना आसान है, उससे कहीं ज्यादा निभाना मुश्किल है।   

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 14, 2024 14:16
Share :

Questions to Ask Before Marriage: आपस में तकरार न हो तो वह शादीशुदा जोड़ा कैसा? और अगर सिर्फ झगड़ा हो तो भी कपल कैसा? छोटी मोटी नोक-झोंक या तकरार तो प्यार का ही एक हिस्सा है। एक-दूसरे की हल्की-फुल्की खिंचाई करना रिश्तों की गहराई बताता है। रिश्तों में लचीलेपन की कमी की वजह से आपसी सोच की लचक कम हो जाती है। इससे सामान्य मजाक और खिंचाई भी बड़ी लड़ाई में बदल जाती हैं।

यह तब होता है जब एक-दूसरे पर विश्वास और कम्युनिकेशन गैप रहता है। इसके साथ ही ईगो का होना भी रिलेशनशिप को धीरे-धीरे मिटाने लगता है। इसलिए रिश्तों को जोड़ने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है और जब रिश्ते आपस में जुड़ जाएं, तब दोनों को थोड़ा झुकने की कला सीखनी चाहिए। ताकि आगे जाकर लाइफ में कोई समस्या न रहे।

---विज्ञापन---

शादी से पहले 7 जरूरी सवाल

1. लड़की को लड़के से यह पूछना चाहिए कि आप इन कामों को कितना जरूरी समझते हैं और 100 में से कितने नंबर देंगे?

  • ऑफिस में काम करना
  • घर पर किचन से लेकर बच्चों की देखभाल करना
  • घर और ऑफिस, दोनों जगह पर काम करना किस काम को कितने अंक दिए गए हैं, इससे लड़के और लड़की की सोच के बारे में कुछ पता चल सकता है।

2. आपको क्या लगता है कि किचन में काम करने की, 4 बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी सिर्फ पत्नी की होती है? आपको जल्दी गुस्सा आता है या कुछ देर से? काम को लेकर अपेक्षाएं कितनी रखते हैं?

---विज्ञापन---

जिम्मेदारी बराबर होनी चाहिए अगर दोनों कमाते हैं। अगर कमाने वाला एक है तो दूसरे की जिम्मेदारी थोड़ी बढ़ सकती है। वहीं, अगर दो लोग शॉर्ट टेंपर के हो तो रिलेशनशिप निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अपनी अपेक्षाओं पर बात जरूर होनी चाहिए।

3. बच्चों को लेकर क्या प्लानिंग है? इसके लिए कोई प्रेशर तो नहीं होगा कि जल्दी करना है?

यह एक अहम मुद्दा है। आजकल इस सब्जेक्ट पर विवाद की गुंजाइश बहुत रहती है। एक पक्ष को बच्चा जल्दी चाहिए तो दूसरे को बच्चे को पालना बोझ लगता है। इसलिए वह फ्री रहना चाहता या चाहती है। आजकल तो ऐसे कपल भी है जो बच्चा पैदा ही नहीं करना चाहते हैं। अगर यह दोनों की सहमति से है तब तो विवाद की कोई बात ही नहीं, लेकिन एक ही का फैसला चले तो विवाद हो सकता है।

4. पैरंट्स के साथ रहना है या फिर न्यूक्लियर फैमिली

यह भी बाद में झगड़े का अहम मुद्दा बनता है। इस विषय को भी 7 फेरे लेने से पहले ही सुलझा लें। इस विषय की वजह से परिवार में कलह के मामले बहुत आने लगे हैं। इस पर भी एकमत होकर सोचना जरूरी है।

5. पुराने रिलेशनशिप अब भी जिंदा है? अगर नहीं तो स्टेटस क्या है? क्या आप अपने दोस्तों/रिश्तेदारों से फैमिली मैटर डिस्कस करते/करती हैं? आपके लिए आपकी प्राइवेसी कितनी अहम है?

इस पर अच्छी तरह बात करने के बाद और कंडीशन को समझ कर ही आगे बढ़े, नहीं तो बाद में पुरानी बातें झगड़े को बढ़ा सकती हैं।

6. कमाई को लेकर भी सवाल करें? किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए, अगर एक-दूसरे के बैंक अकाउंट देखने की बात होती है?

इसमें झूठ के लिए जगह नहीं होनी चाहिए। अगर कोई बड़ा कर्ज या लोन है तो उस बारे में भी बात होनी चाहिए।

7. पहले की कोई बीमारी, कोई लत आदि हो तो उसे भी नहीं छुपाना चाहिए। अपनी फैमिली में किसी को इस तरह की समस्या हो तो उसपर भी उसकी चर्चा होनी चाहिए। अगर किसी तरह का इलाज करा रहे हों तो जरूर बताना चाहिए?

वैसे तो यह भरोसे का सब्जेक्ट ज्यादा है, लेकिन इसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-  वर्कप्लेस पर कैसे मजबूत करें सीनियर्स के साथ रिलेशन? ये 5 टिप्स घोल देंगी रिश्तों में मिठास

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 14, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें