---विज्ञापन---

Rava Uttapam Recipe: मिनटों में बना सकेंगे रवा उत्तपम रेसिपी! जाने विधि

Rava Uttapam Recipe: सुबह समय की कमी होती है और हम सभी कुछ अच्छा खाने के साथ जल्दी तैयार हो जाने वाली रेसिपी अपना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए करीब 15 मिनट में तैयार हो जाने वाला नाश्ता लेकर आए हैं। ब्रेकफास्ट में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाने का मन बना रहे […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 28, 2023 12:07
Share :
Rava Uttapam, Recipe, breakfast recipes Indian, simple breakfast recipes, healthy breakfast recipes,

Rava Uttapam Recipe: सुबह समय की कमी होती है और हम सभी कुछ अच्छा खाने के साथ जल्दी तैयार हो जाने वाली रेसिपी अपना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए करीब 15 मिनट में तैयार हो जाने वाला नाश्ता लेकर आए हैं।

ब्रेकफास्ट में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाने का मन बना रहे हैं, तो आप रवा उत्तपम रेसिपी को अपना सकते हैं। काफी लोगों की पसंदीदा साउथ इंडियन रेसिपी में से एक है। आइए रवा उत्तपम बनाने की विधि जानते हैं।

और पढ़िए –Sev Tamatar Recipe: डिनर में खाना चाहते हैं कुछ अलग तो ट्राई करें ‘सेव टमाटर की सब्जी’, ये रही लजीज डिश की विधि

Rava Uttapam Recipe Ingredients in Hindi

  • 1 कप रवा या सूजी
  • 3/4 कप दही
  • ½ कप पानी
  • 1 छोटा टमाटर
  • 1 छोटा प्याज
  • ½ छोटा चम्मच ईनो
  • 1 छोटी शिमला मिर्च
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • 1½ बड़ा चम्मच तेल

Rava Uttapam Recipe Method in Hindi

  • सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें और उसमें सूजी या रवा डालें। इसके बाद दही और नमक मिला लें। इसके बाद थोड़ा सा पानी डालकर सबको मिक्स कर लें। अब 10 मिनट के लिए इसे अलग रख दें।
  • इसके बाद जब सूजी पानी को पूरी तरह सोख लें तो इसमें जरूरत लगने पर थोड़ा पानी और मिला लें। इसके बाद मिश्रण में कटी हुई हरी मिर्च, बारी कटी प्याज, बारीक कटी शिमला मिर्च और टमाटर को छोटा-छोटा काटकर डाल दें।
  • इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें खमी लाने के लिए ईनो डाल दें। साथ में 1 चम्मच पानी भी डालकर अच्छे बैटर को मिक्स कर लें। कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

और पढ़िए –Kalaknad Recipe: होली पर मिनटों में बनाएं कलाकंद, ये रही आसान विधि

  • इसके बाद गैस पर तवा गरम होने के लिए रखें। इसके बाद हल्का सा ऑयल छीड़के और फिर किसी कटोरी की मदद से बैटर को लेकर गोल आकार में फैलाते हुए डालें।
  • इसे अच्छी तरह से दोनों तरफ सेक लें। बैटर से सारे उत्तपम को तैयार कर लें। इस तरह से रवा उत्तपम तैयार हो जाएगा आप इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ खा सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 28, 2023 07:56 AM
संबंधित खबरें