---विज्ञापन---

रील बनाने में मस्त हुआ पुलिसवाला, पीठ पीछे कानून तोड़ते दिखे लोग; वायरल हो रहा वीडियो

Amol Kamble and Noel Robinson Dance : वायरल वीडियो में मुंबई पुलिस के जवान अमोल कांबले और टिकटॉक के फेमस स्टार नोएल रॉबिन्सन सड़क पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का डांस खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं .

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 18, 2024 14:32
Share :
Mumbai Police Viral Video

Mumbai Police Amol Kamble and Noel Robinson Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसे कई वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें वह डांस करते दिखाई दिए। कइयों पर कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन कई ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जो सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं। एक ऐसे ही पुलिसर्मी हैं अमोल कांबले, जो मुंबई पुलिस में हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिसकर्मी ने किया टिकटॉकर नोएल रॉबिन्सन के साथ डांस 

मुंबई के डांसिंग कॉप के नाम से पहचाने जाने वाले अमोल कांबले और टिकटॉक के फेमस स्टार नोएल रॉबिन्सन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस कर रहे हैं। वीडियो में अमोल कांबले पुलिस की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह किसी से बात करते दिखाई दे रहे हैं, तभी नोएल रॉबिन्सन की एंट्री हुई और वह अमोल कांबले के हाथ से फोन छीनकर भागने लगे।

---विज्ञापन---

इसके बाद दोनों गुलाबी सरारा गाने पर डांस करते हैं। अमोल कांबले और नोएल रॉबिन्सन दोनों डांस कर रहे थे तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें देख रहे थे। कुछ लोग तो अपनी गाड़ी रोककर डांस देख रहे थे। इसी बीच एक शख्स बिना हेलमेट के भी दिखा, वह डांस देखते हुए धीरे-धीरे वहां से चलता बना।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Noel Robinson (@noelgoescrazy)


अब वीडियो शेयर कर लोगों का कहना है कि पुलिस वाले अंकल डांस में व्यस्त रहे और लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते रहे। एक ने लिखा कि जो भी वो, पुलिस वाले अंकल डांस तो अच्छा कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि क्या बात है मजा आ गया, तनाव, थकान कोसों दूर हो गए। इस वीडियो को देखने के बाद खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में गंदी हरकत करता दिखाई दिया जर्मनी का नेता, वीडियो देख हर कोई हैरान

एक ने लिखा कि एक नौजवान लड़के के सामने अधेड़ उम्र के अंकल गजब का डांस कर रहे हैं। एक ने लिखा कि वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं हैं तो कृपया ट्रैफिक नियमों को लेकर उन्हें ट्रोल ना करें। एक अन्य ने लिखा कि देश में अलग-अलग लोगों के लिए अलग अलग कानून हैं। छोटे अधिकारियों को  रील बनाने के बाद सजा दी जाती है तो वहीं कुछ बड़े और छोटे अधिकारी डांस में लगे रहते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 18, 2024 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें