---विज्ञापन---

Celebrities की पहली पसंद क्यों हैं ओवरसाइज्ड कपड़े? जानें पहनने के फायदे

Oversized Outfits Benefits: पहले के समय में जहां ओवरसाइज्ड कपड़ों को नॉर्मल आउटफिट के तौर पर देखा जाता था। वहीं अब यह ट्रेंड बन गया है। लोग इसे पार्टी से लेकर किसी भी तरह के फंक्शन में पहनना पसंद करते हैं। चलिए अब जानते हैं आखिर क्यों ओवरसाइज्ड कपड़े लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं?

Edited By : Nidhi Jain | Updated: May 17, 2024 14:40
Share :
Oversized Outfits Benefits

Oversized Outfits Benefits: इस समय देश में ओवरसाइज्ड कपड़ों का ट्रेंड चल रहा है। आमजन से लेकर हर किसी की पहली पसंद ओवरसाइज्ड कपड़े यानी बैगी क्लॉथ ही बने हुए हैं। खासतौर पर सेलिब्रिटीज की। सोशल मीडिया पर आए दिन सेलिब्रिटीज के एयरपोर्ट वीडियो वायरल होते रहते हैं। अगर आपने कभी उन वीडियो पर गौर किया होगा, तो आपको पता चलेगा कि आधे से ज्यादा टाइम सेलिब्रिटी ओवरसाइज्ड कपड़ों में ही स्पॉट किए जाते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर बड़े से बड़े अभिनेता को भी कई बार ओवरसाइज्ड कपड़ों में देखा गया है। आइए जानते हैं ओवरसाइज्ड कपड़ों को पहनने के फायदों के बारे में।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Trust जीतना हो या आत्मविश्वास बढ़ाना हो, हर रंग के कपड़े का है खास महत्व! जानें क्या कहता है विज्ञान

आरामदायक

ओवरसाइज्ड कपड़ों को पहनने के बाद आराम मिलता है। यह खुले-खुले होते हैं, जिसके बाद गर्मी नहीं लगती है। इसके अलावा बैगी कपड़ों (Oversized Outfits Benefits) को कैरी करने के बाद सफोकेशन की समस्या भी नहीं होती है। आमतौर पर इसी वजह से गर्मियों के मौसम में ओवरसाइज्ड कपड़े ज्यादा पहने जाते हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SO’lame (@so.lame._)

स्टाइलिश

आज के समय में ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइलिश माना जाता है। बैगी जीन्स से लेकर डेनिम जैकेट और टी शर्ट कैरी करने के बाद ये अच्छा लुक देते हैं। ओवरसाइज्ड कपड़ों (Baggy Clothes) की सबसे खास बात ये है कि इन्हें किसी भी तरह से स्टाइल किया जा सकता है, जिससे कैजुअल लुक भी स्टाइलिश लगने लगता है। वहीं ओवरसाइज्ड कपड़ों के साथ हर तरह का हेयर स्टाइल अच्छा लगता है। हेयर स्टाइल के साथ-साथ आप किसी भी तरह की एक्सेसरीज कैरी कर सकते हैं।

मोटापा

ओवरसाइज्ड कपड़ों (Oversized Outfits Benefits) को पहनने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इन्हें कैरी करने के बाद शरीर की चर्बी अलग से नहीं दिखती है। इससे लोगों को अपने मोटापे की वजह से शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा इससे सिंपल लुक में भी चार-चांद लग जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Mental Health Tips: 7 आदतों को रुटीन बनाएं, मानसिक रूप से मजबूत बनें

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: May 17, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें