---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन अपनी भाभी को दें लुम्बा राखी की ये 5 ट्रेंडिंग डिजाइन्स, सब करेंगी तारीफ

रक्षाबंधन का त्योहार आज के दिन मनाया जाएगा। आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने भाई-भाभी को जोड़ी समेत राखी बांधती हैं और भाभी के लिए सुंदर सी राखी चाहती हैं तो आजकल लुंबा राखी का ट्रेंड काफी चल रहा है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ट्रेंडिंग राखियों के बारे में जिन्हें आप इस रक्षाबंधन अपना सकती हैं और अपनी भाभी की कलाई में सजा सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 9, 2025 06:50

Raksha Bandhan 2025: ऐसे बहुत से लोग हैं जो रक्षाबंधन पर अपने भाई और भाभी को जोड़े से राखी बांधते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो इस रक्षाबंधन कुछ अलग और खास ट्राई कीजिए। ऐसे में लुंबा राखी की कुछ यूनिक वैरायटी जरूर आजमाना चाहिए। ये राखियां आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। लुंबा राखी में कई तरह की डिजाइन्स और स्टाइल्स मिलते हैं, जो आपकी भाभी पर एकदम सूट करेंगे। अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपनी भाभी को कुछ नया और यादगार देना चाहती हैं तो लुंबा राखी की ये यूनिक वैरायटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। आइए जानते हैं लुंबा डिजाइन की राखियों के बारे में।

हैंडमेड लुम्बा राखी

Image Source Pinterest

---विज्ञापन---

आजकल बाजार में हैंडमेड राखियां काफी मिल रही हैं। इन्हीं में से एक है हैंडमेड लुम्बा राखी। हाथों से बनी ये राखियां पारंपरिक कला और आधुनिक डिजाइन का सुंदर संगम होती हैं। हैंडमेड लुम्बा राखियां देखने में बेहद खास होती हैं और इनमें भाभी के लिए प्यार और अपनापन साफ झलकता है। आप चाहें तो इस राखी को जरूर खरीद सकती हैं।

कंगन लुम्बा राखी

इस तरह की राखियां पंजाबी परंपरा से जुड़ी होती हैं और इन्हें खास तौर पर शादीशुदा महिलाओं के लिए डिजाइन किया जाता है। कंगन लुम्बा राखियां भव्य और आकर्षक होती हैं, जो भाभी की चूड़ियों और पारंपरिक लुक के साथ खूब जचती हैं। ये कई डिजाइनों में मिलती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन अपने डॉगी को भी बांधिए राखी, डिजाइन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

रेजिन आर्ट लुम्बा राखी

आजकल रेजिन आर्ट से बनी राखियां बहुत ट्रेंड में हैं। इन राखियों में खूबसूरत रंगों और डिजाइनों की रचना होती है, जो भाभी को एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच देती हैं। ये राखियां टिकाऊ भी होती हैं और लंबे समय तक यादगार बनी रहती हैं। ये आसानी से नहीं टूटतीं और देखने में बेहद सुंदर होती हैं। आप इसे राखी के बाद भी पहन सकती हैं।

लटकन लुम्बा राखी

अगर आपकी भाभी को झूमते-झालरदार डिजाइनों का शौक है तो लटकन लुंबा राखी एक बेहतरीन विकल्प है। इन राखियों में सुंदर मोतियों, कुंदन या चमकदार लटकनों का इस्तेमाल होता है, जो इन्हें बेहद आकर्षक और त्योहार के लिए बेस्ट बनाती है।

ब्रेसलेट लुम्बा राखी

ब्रेसलेट राखी काफी सुंदर और स्टाइलिश लगती है। अगर आपकी भाभी वर्किंग हैं तो आप उन्हें यह स्टाइलिश राखी भी पहना सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत होती है और आपकी भाभी इसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Decor: सेल्फी हो या फैमिली फोटो, इस बार रक्षाबंधन पर घर ऐसे सजाएं कि सब कहें WOW

First published on: Jul 21, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें