---विज्ञापन---

Ragi Halwa Recipe: शुगर को कंट्रोल करने से लेकर कई तरह से सेहतमंद है रागी, जानिए इसकी हलवा रेसिपी

Ragi Halwa Recipe: क्या आप अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast) के साथ करना चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए रागी का हलवा भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। रागी में भरपूर्ण मात्रा में कैल्शियम, फाइबर और विटामिन्स समेत कई न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। इसे आप नाश्ते के तौर पर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 3, 2023 12:13
Share :
Ragi Halwa, diabetic recipes

Ragi Halwa Recipe: क्या आप अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast) के साथ करना चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए रागी का हलवा भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। रागी में भरपूर्ण मात्रा में कैल्शियम, फाइबर और विटामिन्स समेत कई न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। इसे आप नाश्ते के तौर पर करके पूरे दिन खुद को एनर्जेटिक रख सकते हैं।

रागी का हलवा सिर्फ स्वाद में स्वादिष्ट नहीं है बल्कि ये सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। उम्रदराज लोगों के लिए ये हलवा बहुत फायदेमंद हो सकता है। ये फाइबर रिच फूड है जिसके सेवन से शुगर को भी कंट्रोल (Ragi Benefits for Diabetes) किया जा सकता है। आज हम आपको रागी हलवा रेसिपी (Ragi Halwa Benfits) बताने जा रहे हैं जिसे मिनटों में तैयार कर आप खुद को सेहतमंद भी रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएमसूर की दाल में लगाना है स्वाद का तड़का तो अपनाएं ये रेसिपी, खाने वाले पूछेंगे बनाने का तरीका

Ragi Pudding Ingredients in Hindi

  • 1/2 कप- रागी का आटा
  • 2 कप- दूध
  • 1 चम्मच- ड्राई फ्रूट्स
  • 1/2 चम्मच- इलायची पाउडर
  • 3 चम्मच- देसी घी
  • स्वादानुसार- चीनी या गुड़

और पढ़िएअगर चीज खाने के बहुत नुकसान है तो फायदे भी कुछ कम नहीं, शौकीन लोगों को जाननी चाहिए ये बातें

---विज्ञापन---

Ragi Halwa Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही को रखकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें।
  2. इसमें 3 चम्मच देसी घी डालकर गर्म कर लें।
  3. इसके बाद रागी का आटा डालकर गैस की आंच धीमी कर दें।
  4. इसके साथ ही आटे को सुनहरा होने तक लगातार चलाते रहें।
  5. ध्यान रहे रंग सुनहरा करने के दौरान उसे छोड़े नहीं, वरना आटा चल सकता है।
  6. करीब 5 मिनट के अंदर रागी का आटा का रंग सुनहरा हो जाएगा।
  7. अब इसमें दूध भी डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं।
  8. उबाल सा आने के बाद इसमें 1 चम्मच देसी घी मिला दें।
  9. इसमें इलायची पाउडर और स्वादानुसार चीनी या गुड़ को पीसकर डाल सकते हैं।
  10. इसे लगातार चलाते रहें और फिर जब ये घी छोड़ने लगे तो समझ जाएं कि हलवा बनकर तैयार हो गया है।
  11. ऊपर से अपने मनपसंदीदा ड्राय फ्रट्स डाल दें।
  12. इसे एक मिनट तक पका लें और फिर गैस बंद करके सर्व कर दें।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 03, 2023 10:15 AM
संबंधित खबरें