---विज्ञापन---

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार बनी डोम सिटी, बेडरूम-बाथरूम से लेकर यज्ञशाला अटैच्ड, जानें किराया

Dome City, Prayagraj: महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को इस बार आधुनिकता और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। संगम नगरी प्रयागराज में डोम सिटी बनाई जा रही है, जिसमें बेडरूम-बाथरूम रूम से लेकर मंदिर तक अटैच्ड है। चलिए जानते हैं यहां एक दिन रुकने का कितना किराया है।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Dec 28, 2024 09:36
Share :
Dome City, Prayagraj

Dome City, Prayagraj: सनातन धर्म के लोगों के लिए महाकुंभ मेले का खास महत्व है। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इस बार मेले का आरंभ 13 जनवरी 2025 से होगा, जिसका समापन 26 फरवरी को होगा। प्रशासन की तरफ से महाकुंभ मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए तंबुओं के कैंप के साथ पहली बार डोम सिटी बनाई जा रही है। चलिए विस्तार से जानते हैं डोम सिटी की खासियत और यहां एक दिन रुकने के किराए के बारे में।

कितनी ऊंचाई पर बनाए गए हैं डोम?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद अरेल क्षेत्र में डोम सिटी की व्यवस्था की गई है। सिटी में 22 बड़े-बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जिसमें जमीन से करीब 15 फीट ऊंचाई पर फाइबर शीट से डोम तैयार किए गए हैं। डोम सिटी में एक साथ करीब 84 डोम और पौने दो सौ वुडन कॉटेज बनाए जा रहे हैं। हर डोम के नीचे चार-चार वुडेन कॉटेज बनाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Mahakumbh के लिए रेलवे जारी करेगा रंगीन टिकट, 12 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Pandey | Ghumakkad Prayagi | Mahakumbh 2025 (@prayagraj_official)

डोम सिटी की खासियत

प्रत्येक डोम में एक बड़ा कमरा है, जिसे आप बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डोप बुलेट प्रूफ हैं, जिन्हें चारों तरफ से रंगीन पर्दे से ढका गया है। रिमोट के जरिए डोम के पर्दे खुलते और बंद होते हैं। हर एक डोम में टायलेट और बाथरूम भी अटैच्ड है। इसके अलावा प्रत्येक डोम के बाहर ओपन एयर स्पेस है, जहां आप कुर्सी और मेज लगाकर आसानी से बैठ सकते हैं। इस ओपन स्पेस से आप मां गंगा के दर्शन भी कर सकते हैं।

डोम सिटी में बड़ी यज्ञशाला और एक मंदिर भी बनाया जाएगा, जहां नियमित रूप से आरती की जाएगी। रोजाना शाम को डोम सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके अलावा डोम सिटी में योगा करने के लिए अलग से जगह भी बनाई गई है। 

एक डोम का कितना किराया है?

बता दें कि डोम के अंदर बेहद खूबसूरत सजावट की गई है। डोम सिटी में स्नान पर्व और उससे एक दिन पहले और अगले दिन का किराया एक लाख ग्यारह हजार रुपये के आसपास है। जबकि बाकी दिनों में डोम में एक रात रुकने के लिए इक्यासी हजार रुपये देने होंगे। आम दिनों में वुडन कॉटेज में रहने के लिए इकतालीस हजार रुपये देने होंगे। जबकि स्नान तिथि और महापर्व पर इकसठ हजार रुपये का किराया तय किया गया है। इस खर्चे में नाश्ते और खाने की व्यवस्था भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: कुंभ के बाद इस रहस्यलोक में लीन हो जाते हैं नागा साधु! जानें इनसे जुड़े अनकहे किस्से

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Dec 28, 2024 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें