---विज्ञापन---

Poha Recipe: स्वाद के साथ सेहत भी! ट्राई करें ये पोहा रेसिपी, जानें विधि

Poha Recipe: सुबह का नाश्ता हेल्दी के साथ स्वादिष्ट होने पर हम पूरे दिन एनर्जेटिक रहते है। इसलिए आज हम आपके लिए पोहा की खास रेसिपी लेकर आए हैं जो टेस्टी होने के साथ सेहतमंद डीश है। सुबह के समय अगर जल्दी हो तो आप आसानी से पोहा रेसिपी बना सकते है जिससे बनाने में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2024 20:00
Share :
Poha Recipe | Poha Recipe in Hindi | quick easy Breakfast | healthy breakfast

Poha Recipe: सुबह का नाश्ता हेल्दी के साथ स्वादिष्ट होने पर हम पूरे दिन एनर्जेटिक रहते है। इसलिए आज हम आपके लिए पोहा की खास रेसिपी लेकर आए हैं जो टेस्टी होने के साथ सेहतमंद डीश है। सुबह के समय अगर जल्दी हो तो आप आसानी से पोहा रेसिपी बना सकते है जिससे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट का भी समय नहीं लगेगा। आइए पोहा बनाने की विधि जानते हैं।

और पढ़िए –Skin care TIPS: संतरे के छिलके का ये नुस्खा देता है मनचाहा निखार, दूर होती हैं बड़ी समस्याएं

---विज्ञापन---

Poha Recipe Ingredients in Hindi

  • 1 कप- पोहा
  • 1 कटोरी- मूंगफली
  • 2 चम्मच- तेल
  • 1/4 चम्मच- जीरा
  • 1/4 चम्मच- सौंफ के बीज
  • 3 से 4 हरी मिर्च
  • करी पत्ता- 6-7
  • हरी मिर्च-3-4
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 बड़ा चम्मच- नींबू का रस
  • गार्निश के लिए धनिया पत्ती
  • 1/4 चम्मच- सरसों या राई के दाने
  • 1/2 छोटा चम्मच- हल्दी पाउडर

Easy and Quick Poha Recipe Making Method

  1. पोहा बनाने के लिए उसे पहले अच्छे साफ करके धो लेना जरूरी है।
  2. पोहे को अच्छी तरह पानी से धो कर एक बाउल में रख लें।
  3. इसके बाद गैस पर एक पैन को गर्म कर लें।
  4. अब इसमें थोड़ा तेल डालकर गर्म कर लें।
  5. इसमें मूंगफली को गोल्डन ब्राउन रंग में भून लें।
  6. भूनी हुई मूंगफली को निकालकर एक कटोरी में निकाल लें।
  7. इसके बाद पैन में फिर से तेल को गर्म करें।
  8. इसमें जीरा, राई और सौंफ को चटकाने तक पका लें।
  9. इसके बाद करी पत्ता और कटी हुई हरी मिर्च को भी भून लें।
  10. इसके बाद साफ किए हुए पोहा को भी इसमें डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  11. दो मिनट तक भून लेने के बाद गैस बंद कर दें।
  12. नमकीन और नींबू डालने के बाद हरे धनिया से गार्निश करके सर्व कर दें।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

---विज्ञापन---

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 24, 2023 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें