---विज्ञापन---

Mutter Paneer Recipe: घर में आसानी से कैसे बनाएं लजीज खोया मटर पनीर, जानिए रेसिपी

नई दिल्ली: सर्दियां चरम पर आते ही लजीज पनीर की सब्जियों की महक फैलने लगी है। सर्दियों की सब्जी मटर भी आ चुकी है। ऐसे में मटर पनीर की सब्जी घर में कैसे बनाएं इसे लेकर मन में सवाल कौंधते होंगे। तो आइए हम आज आपको बताते हैं कि घर में खोया मटर पनीर कैसे […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 29, 2022 11:12
Share :
mutter paneer recipe
mutter paneer recipe

नई दिल्ली: सर्दियां चरम पर आते ही लजीज पनीर की सब्जियों की महक फैलने लगी है। सर्दियों की सब्जी मटर भी आ चुकी है। ऐसे में मटर पनीर की सब्जी घर में कैसे बनाएं इसे लेकर मन में सवाल कौंधते होंगे। तो आइए हम आज आपको बताते हैं कि घर में खोया मटर पनीर कैसे बनाया जा सकता है। आज आपको मटर पनीर की ऐसी रेसिपी बताएंगे जिससे मुंह में पानी आ जाएगा।

खोया मटर पनीर घर में कैसे तैयार करें?

– तैयारी का समय
10 मिनट

---विज्ञापन---

– पकाने का समय
25 मिनट

– कुल समय
35 मिनट

---विज्ञापन---

और पढ़िएसर्दियों का सबसे बेस्ट अचार, घर में गाजर-गोभी-शलगम से बनाएं शानदार Pickle, ये है रेसिपी

खोया मटर पनीर की रेसिपी

  • पनीर क्यूब्स -2 कप
  • फ्रोजन हरे मटर या मटर – 1 ½ कप
  • काली मिर्च – आधा छोटा चम्मच
  • पानी – 3 कप
  • हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर- आधे-आधे छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर- एक छोटा चम्मच
  • कसूरी मेथी -2 बड़े चम्मच
  • लाल टमाटर (मोटे तौर पर कटा हुआ) – 3 मीडियम टुकड़े
  • लहसुन लौंग (कटा हुआ) – 2-3 टुकड़े
  • हरी इलायची – 2
  • प्याज (मोटे तौर पर कटा हुआ)- 2 बड़े टुकड़े
  • अदरक (कटा हुआ) – ½ इंच
  • सरसों का तेल- 2 बड़े चम्मच
  • धनिया पत्ती (कटी हुई)- ½ कप
  • नमक आवश्यकता अनुसार

और पढ़िएकेवल दो लौंग का यह उपाय दूर करेगा हर मुश्किल, ऐसे करें प्रयोग

तैयार कैसे करें खोया मटर पनीर

गर्म तेल में जीरा डालें और इसके बाद इलायची, काली मिर्च और कटा हुआ लहसुन डालें। इसे अच्छी तरह से भूनें। अब प्याज के क्यूब्स डालकर ब्राउन होने तक भूनें। इसके बाद अदरक और लहसुन डालकर एक मिनट के लिए फिर से भूनें। अब टमाटर के क्यूब्स डालें, मिलाएं और नरम होने तक पकाएं।

अब सभी सूखे मसाले, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी और जीरा पाउडर डालें और फिर थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें और धीमी आंच पर भूनें। थोड़े से मटर या मटर डाल कर मिला लें, फिर इसे ढंककर 10 मिनट तक पकाएं। इसे पानी और नमक मिलाकर 5 मिनट तक उबालें। फिर इसमें क्रम्बल किया हुआ खोया, पनीर डालें और लगभग 2 मिनट तक उबालें। सामग्री के पूरी तरह से मिश्रित होने और गाढ़ा होने तक 15 मिनट तक इंतजार करें। इसके बाद हरा धनिया और फ्रेश क्रीम छिड़कें। एक बार जब यह तैयार हो जाए, तो इसमें थोड़ा सा मक्खन डालें और गार्निश के रूप में धनिया छिड़कें। इसे बटर नान या चावल के साथ गरमा गरम परोसें।

पांच मिनट में बन सकता है खोया

यदि आप खोया मटर पनीर की सब्जी में फैट की मात्रा के बारे में चिंतित हैं तो चिंता कर रहे हैं क्योंकि आप 5 मिनट में स्किम्ड दूध का उपयोग करके घर का बना खोया इस्तेमाल कर सकते हैं। बस दूध को थोड़े समय तक उबालकर खोया बनाया जा सकता है। यदि पनीर को लेकर चिंता है तो इसे आसानी से टोफू से बदला जा सकता है।

और पढ़िए गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 28, 2022 11:53 PM
संबंधित खबरें