---विज्ञापन---

Aloo-Kuttu Balls: नवरात्रि फलाहार में चुटकियों में बनाएं चटपटे आलू-कुट्टू बॉल्स, ये रही आसान रेसिपी

Aloo-Kuttu Balls: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपके लिए उपवास के दौरान पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए आलू-कुट्टू की बॉल्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आलू-कुट्टू की बॉल्स स्वाद में बेहद चटपटी होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती हैं। इन बॉल्स की मदद से आपका […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Mar 7, 2024 15:06
Share :
Aloo-Kuttu Balls
Aloo-Kuttu Balls

Aloo-Kuttu Balls: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपके लिए उपवास के दौरान पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए आलू-कुट्टू की बॉल्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आलू-कुट्टू की बॉल्स स्वाद में बेहद चटपटी होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती हैं।

इन बॉल्स की मदद से आपका पेट देर तक भरा रहता है जिससे आपको व्रत के दौरान कमजोरी महसूस नहीं होती है। आलू-कुट्टू की बॉल्स को बनाने भी बेहद सरल होता है, तो चलिए जानते हैं आलू-कुट्टू की बॉल्स (Aloo-Kuttu Balls Recipe) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Avocado For Hair: बालों में इस तरह से लगाएं एवोकाडो, मिलेंगे लंबे और घने बाल, ये रही विधि

आलू-कुट्टू बॉल्स बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 4-5 उबले हुए आलू
  • 1/2 कप कट्टु का आटा
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • 1 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • 2 चम्मच घी

अभी पढ़ें Navratri Special Hair Styles: गरबा नाइट के लिए चुनें ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स, लगेंगी बेहद खूबसूरत

---विज्ञापन---

आलू-कुट्टू बॉल्स कैसे बनाएं? (Aloo-Kuttu Balls Recipe)

  • आलू-कुट्टू बॉल्स बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में आलू उबाल लें।
  • फिर जब ये आलू ठंडे हो जाएं तो आप इसको छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें कुट्टू का आटा, सेंधा नमक और हरी मिर्च को डालें।
  • फिर आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिक्चर को आटे की तरह गूंथ लें।
  • इसके बाद आप तैयार मिक्चर की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर रख लें।
  • फिर आप एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप तैयार बॉल्स को गर्म तेल में डालकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
  • अब आपकी व्रत के लिए आलू-कुट्टू बॉल्स बनकर तैयार हो चुकी हैं।
  • फिर आप इनको धनिए की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(brainlink.com)

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 27, 2022 12:44 PM
संबंधित खबरें