---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

फ्रेंडशिप डे यानी दोस्तों का दिन! अगर आपने भी अब तक अपने दोस्तों को प्यार भरे मैसेज नहीं भेजे हैं तो आइए जानते हैं दिल छू लेने वाले मैसेज, कोट्स और शायरी जिन्हें आप अपने परम मित्र को भेज सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 3, 2025 13:21

Friendship Day 2025 LIVE: आज फ्रेंडशिप डे है, यानी वह खास दिन जब हम अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं। यह दिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जो खून का नहीं होता लेकिन दिल से जुड़ा होता है। जब हम मुश्किल में होते हैं, खुश होते हैं या अकेले होते हैं तब सबसे पहले हमारे दोस्त ही हमारे साथ खड़े नजर आते हैं। फ्रेंडशिप डे पर लोग एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, गिफ्ट देते हैं, और साथ में अच्छा समय बिताते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोस्ती के फोटो और मैसेज शेयर करते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ मैसेज कोट्स और शायरी जिन्हें आप अपने दोस्त को शेयर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

12:22 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,

दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का।

मिल जाए ऐसा दोस्त तो समझो जिंदगी है सुहानी

10:36 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

कभी हंसी, कभी आंसू,

कभी लड़ाई, कभी प्यार

हर पल में बस तू ही तू है मेरे यार

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

10:23 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

हम दोस्ती निभाना जानते हैं,

मुस्कुराते चेहरों के पीछे भी दर्द छुपाना जानते हैं.

अगर कुछ न कहें तो मत समझना हम भूल गए,

आप जैसे दोस्त को दिल में बसाना जानते हैं

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

09:54 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

जब भी लगता है अकेला हूं मैं,

तेरी हंसी सुनकर मुस्कुरा देता हूं मैं.

तेरे जैसा दोस्त जो पास है मेरे,

हर गम को पीछे छोड़ देता हूं मैं.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

09:25 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

08:43 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

08:19 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

रिश्ता बनाया था आपको दोस्त बोलकर

वक्त के साथ आप परिवार बन गए।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

07:53 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

07:31 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

वक्त की यारी तो हर कोई करता है, मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए लेकिन यार ना बदले।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

07:04 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

06:54 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

न किसी गजल में, न किसी किताब में,

तेरे जैसा दोस्त नहीं किसी हिसाब में,

तू साथ है तो मुस्कुराते हैं हम,

वरना खो जाते हैं हर ख्वाब में।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

06:44 (IST) 3 Aug 2025
Friendship Day 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप डे कोट्स, क्या आपने भेजा अपने दोस्त को?

Friendship Day 2025 LIVE:

दोस्ती एक खूबसूरत एहसास है, जो अनकहे जज्बातों को भी समझ लेता है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

First published on: Aug 03, 2025 06:43 AM

संबंधित खबरें