Friendship Day 2025 LIVE:
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का।
मिल जाए ऐसा दोस्त तो समझो जिंदगी है सुहानी
---विज्ञापन---
Friendship Day 2025 LIVE: आज फ्रेंडशिप डे है, यानी वह खास दिन जब हम अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं। यह दिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जो खून का नहीं होता लेकिन दिल से जुड़ा होता है। जब हम मुश्किल में होते हैं, खुश होते हैं या अकेले होते हैं तब सबसे पहले हमारे दोस्त ही हमारे साथ खड़े नजर आते हैं। फ्रेंडशिप डे पर लोग एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, गिफ्ट देते हैं, और साथ में अच्छा समय बिताते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोस्ती के फोटो और मैसेज शेयर करते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ मैसेज कोट्स और शायरी जिन्हें आप अपने दोस्त को शेयर कर सकते हैं।
Friendship Day 2025 LIVE:
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का।
मिल जाए ऐसा दोस्त तो समझो जिंदगी है सुहानी
Friendship Day 2025 LIVE:
कभी हंसी, कभी आंसू,
कभी लड़ाई, कभी प्यार
हर पल में बस तू ही तू है मेरे यार
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day 2025 LIVE:
हम दोस्ती निभाना जानते हैं,
मुस्कुराते चेहरों के पीछे भी दर्द छुपाना जानते हैं.
अगर कुछ न कहें तो मत समझना हम भूल गए,
आप जैसे दोस्त को दिल में बसाना जानते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day 2025 LIVE:
जब भी लगता है अकेला हूं मैं,
तेरी हंसी सुनकर मुस्कुरा देता हूं मैं.
तेरे जैसा दोस्त जो पास है मेरे,
हर गम को पीछे छोड़ देता हूं मैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day 2025 LIVE:
Friendship Day 2025 LIVE:
Friendship Day 2025 LIVE:
रिश्ता बनाया था आपको दोस्त बोलकर
वक्त के साथ आप परिवार बन गए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day 2025 LIVE:
Friendship Day 2025 LIVE:
वक्त की यारी तो हर कोई करता है, मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए लेकिन यार ना बदले।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day 2025 LIVE:
Friendship Day 2025 LIVE:
न किसी गजल में, न किसी किताब में,
तेरे जैसा दोस्त नहीं किसी हिसाब में,
तू साथ है तो मुस्कुराते हैं हम,
वरना खो जाते हैं हर ख्वाब में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day 2025 LIVE:
दोस्ती एक खूबसूरत एहसास है, जो अनकहे जज्बातों को भी समझ लेता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।