---विज्ञापन---

Ladoo Recipe: सर्दियों में हर दर्द की दवा है ये 3 लड्डू! बनाना नहीं है मुश्किल, जानिए आसान विधि

Ladoo Recipe In Hindi : अगर आपको भी सर्दियों में सर्दी, जुकाम का सामना करना पड़ता है तो ये 3 लड्डूओं की रेसिपी आपके लिए बहुत काम की हो सकती है।  

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 12:14
Share :
Ladoo Recipe
प्रसाद खाने से कई बीमार।

Ladoo Recipe: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कई बीमारियां और दर्द हमें घेरना शुरू कर देते हैं। इस दौरान जुकाम और खांसी होना तो आम बात है। इसलिए सर्दियों में अपनी डाइट में कुछ चीजों को जरूर शामिल करें, जो आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ ही आपको कई दर्द से दूर रखने के काम आ सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कमाल के तीन लड्डू लेकर आए हैं जिन्हें सर्दियों में सेवन करना कई लिहाज से सेहतमंद माना गया है।

इन 3 लड्डुओं में सौंठ, चावल और काली मिर्च का प्रयोग किया गया है। इनके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपको फीवर होने से, जुकाम से निपटने में बहुत मदद करते हैं और तासीर में गर्म होने के कारण शरीर को गर्म रखते हैं। आइए आगे हम इन 3 प्रकार के लड्डूओं को बनाने की आसान विधि को जानें, साथ ही यह भी कि उन्हें कितना खाना चाहिए।

---विज्ञापन---

ब्राउन राइस से बने लड्डू

आप इस लड्डू को किसी भी आकार में बना सकते हैं स्वाद की बात करें तो ये खाने में थोड़े स्पाइसी और हलके मीठे होते हैं जो सर्दी में हुए गले के दर्द और जुकाम को बिल्कुल सही कर देंगे।

सामग्री-

---विज्ञापन---

1/2 कप ब्राउन राइस (पार बॉयल)
3 छोटे चम्मच काली मिर्च
1/2 छोटा चम्मच लौंग
2 छोटा चम्मच सोंठ
50 ग्राम गुड़

आप इस लड्डू को बनाने की पूरी विधि को इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।  

सोंठ के लड्डू

सर्दियों में हमारी इम्यूनिटी बहुत लो हो जाती है उस इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए ये लड्डू बेहतर फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही ये लड्डू सर्दियों में शरीर को गर्म भी रखते है।

सामग्री-

25 ग्राम सोंठ
250 ग्राम गुड़
2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया नारियल
1 चम्मच खसखस
50 ग्राम गोंद
1 चम्मच हल्दी पाउडर
50 ग्राम देसी घी

आप इस लड्डू को बनाने की पूरी विधि को इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।  

खजूर से बने लड्डू

खजूर के लड्डू शरीर को ऊर्जा प्रदान करते है। इन लड्डुओं को घर पर ही बहुत आसान तरीके से तैयार किया जा सकता है।

सामग्री-

1/2 कप गेहूं का आटा
200 ग्राम खजूर
2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ नारियल
1 चम्मच घी
2 चम्मच बादाम
1 चम्मच किशमिश
1 चम्मच काजू
1 चम्मच पिस्ता
1 चम्मच मखाना, कटा हुआ

आप इस लड्डू को बनाने की पूरी विधि को इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।  

 

कितना खाना है?

गोंद एक ऐसी चीज है जो शरीर में गर्मी पैदा करती है, इसलिए इसे सर्दियों के महीनों के दौरान खाना सबसे अच्छा है। इसके अलावा क्योंकि वे नट्स और ढेर सारे घी से बने होते हैं, इसलिए वे कैलोरी से भरपूर होते हैं – एक अकेले लड्डू में 200 से अधिक कैलोरी होती है, इसलिए इन्हे जितना हो सकता है कम मात्रा में लें।

गर्भवती महिलाओं को भी दिन में एक से अधिक नहीं खाना चाहिए। हम सुझाव देंगे कि हर सुबह/सोते समय दूध के साथ एक से दो गोंद के लड्डू खाएं और यदि आप कैलोरी गिन रहे हैं तो इसे एक तक सीमित रखें, लेकिन सर्दियों के महीनों के दौरान इसे जरूर खाएं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 18, 2023 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें