Instant Glow on face: आज के समय में हर कोई खूबसूरत और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है। जिसके चलते लोग अपनी स्किन पर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो नेचुरल निखार पाना चाहते हैं। अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो आपको बता दें रसोई में मौजूद एक साधारण सी दाल आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकती है। जी हां, मसूर की दाल! अगर आप हफ्ते में एक से दो बार इस दाल का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा को ढेरों फायदे मिल सकते हैं। मसूर दाल में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं। तो आइए जानते हैं मसूर दाल को चेहरे पर लगाने के फायदों के बारे में।
एंटी-एजिंग में फायदेमंद
ऐसा माना जाता है कि मसूर दाल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। अगर आप इसका त्वचा पर रोजाना उपयोग करते हैं तो यह स्किन को टाइट रखता है और फाइन लाइन्स व झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इससे त्वचा जवां और फ्रेश लगती है।
सन टैन हटाएं असरदार तरीके से
गर्मी के मौसम में लोग धूप में तो निकलते ही हैं, जिस कारण टैनिंग होना आम हो जाता है। लेकिन मसूर दाल का पेस्ट टैन हटाने में बहुत असरदार होता है। यह त्वचा की डेड स्किन को हटाकर अंदर की साफ और निखरी त्वचा को बाहर लाता है।
दाग-धब्बों और मुंहासों को करें कम
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी स्किन पर काफी दाग-धब्बे और मुंहासे होने लगते हैं। ऐसे लोगों को मसूर दाल का उपयोग जरूर करना चाहिए। इस दाल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह त्वचा से एक्सेस ऑयल को हटाता है और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करता है।
स्किन एक्सफोलिएट की तरह काम करें
ऐसे बहुत से लोग हैं जो नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को मसूर दाल को पीसकर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। यह त्वचा से डेड सेल्स और गंदगी को हटाता है। इससे स्किन साफ, स्मूथ और रिफ्रेश महसूस होती है।
नेचुरल ग्लो और निखार लाए
इस दाल को दूध, दही या शहद के साथ मिलाकर लगाने से स्किन में नेचुरल चमक आती है। यह स्किन टोन को बराबर करता है और चेहरे पर हेल्दी ग्लो लाता है।
ये भी पढ़ें- Home Hacks: मुरझाए धनिए को बनाएं फिर से हरा-भरा, अपनाएं ये आसान तरीका
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।