---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Independence Day 2025: वीडियो तो बन गई, अब कौन-सा गाना लगाएं? ये हैं बेस्ट देशभक्ति सॉन्ग्स

15 अगस्त है, यानी स्वतंत्रता दिवस। आज के दिन लोग अपने सोशल मीडिया भर में कई सारी देशभक्ति की फोटो और वीडियो डालते हैं। जिसके चलते कभी-कभी समझ नहीं आता कि इसमें कौन-सा गाना लगाया जाए। अगर आप भी इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग देशभक्ति गानों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 15, 2025 09:43

Independence Day 2025: आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी यादों को तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए शेयर करता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तस्वीर तो शानदार होती है, वीडियो भी कमाल का होता है, मगर उस पर चलाने के लिए सही गाना नहीं मिल पाता जो उस मूड और वाइब को बखूबी दिखा सके। अगर आप भी इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी फोटो और वीडियो के लिए गाने सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-से लगाएं तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग देशभक्ति गीतों के बारे में जिन्हें आप अपनी रील, स्टोरी या पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये देश है वीर जवानों का

यह गाना आज भी देशभक्ति के जज्बे को ताजा कर देता है। अगर आपका वीडियो सेना, झंडा या परेड से जुड़ा है, तो यह गाना आपकी पोस्ट को और भी दमदार बना देगा। आप चाहें तो इस गाने का चुनाव कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Independence Day 2025: हर कोई पूछेगा, आपने ये कहां से खरीदा? जब आप ट्राय करेंगी ये DIY फैशन ट्रिक्स

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो

इस गाने के बोल हमें उन वीर जवानों की याद दिलाते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। ये गाना हर देशवासी के दिल को छू जाता है। इसके साथ ही यह गाना हर किसी की आंखो में आसू दे जाता है। आप चाहें तो इस गाने को अपने सोशल मिडिया पर रील, स्टोरी, या पोस्ट में डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---
Image Source Freepik

ऐ मेरे वतन के लोगों

यह गीत सुनकर हर आंख नम हो जाती है। अगर आपकी वीडियो या फोटो में शहीद स्मारक, झंडा या तिरंगे के प्रति सम्मान है, तो यह गाना एकदम परफेक्ट रहेगा। इसके साथ ही आपकी रील, स्टोरी, या पोस्ट के लिए बेस्च रहेगा।

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की

यह गाना खासतौर पर बच्चों की परेड, स्कूल फंक्शन या बच्चों से जुड़े कंटेंट के लिए बेहतरीन है। यह गीत सिखाता है कि हमें अपने देश पर कितना गर्व होना चाहिए।

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन

अगर आप अपने वीडियो में पूरे देश की एकता, संस्कृति, या किसी यात्रा के दौरान भारत की सुंदरता दिखा रहे हैं, तो यह गाना आपकी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करेगा।

ये भी पढे़ं- Independence Day 2025: इस 15 अगस्त बनाएं ऑफिस या क्लासरूम को ऐसा कि सब तारीफ करें

First published on: Aug 15, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें