---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Herbal Face Mask: घर पर बनाएं हर्बल फेसवॉश, स्किन में आएगा नेचुरल ग्लो

आज के समय में कई लोग अपनी स्किन को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए महंगे फेस वॉश खरीदते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं लेकिन नेचुरल तरीकों से अपनी त्वचा को सुंदर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हर्बल फेस वॉश के बारे में जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं और चमकती त्वचा पा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 13:04

Homemade Herbal Face Wash: खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है लेकिन रोजाना धूल, मिट्टी, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए नेचुरल और हर्बल उपाय सबसे बेहतर माने जाते हैं। हर्बल फेस वॉश न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि उसे भीतर से पोषण भी देता है। अगर आप भी केमिकल-फ्री और असरदार स्किनकेयर रूटीन अपनाना चाहते हैं तो यह घरेलू हर्बल फेस वॉश आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

सामग्री

  • 2 चम्मच चावल
  • 2 चम्मच मसूर दाल
  • 1 चम्मच कॉफी
  • 1.5 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी

हर्बल फेस वॉश बनाने का तरीका

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Korean Beauty (@koreanbeauty)

सबसे पहले चावल और मसूर दाल को मिक्स करके अच्छी तरह पीस लें और पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में कॉफी, बेसन, चंदन पाउडर और हल्दी मिलाएं। तैयार मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें। रोजाना इस्तेमाल करते समय इसमें थोड़ा दही मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर सुबह और रात में लगाएं फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। इस हर्बल फेस वॉश से आपका चेहरा साफ, मुलायम और चमकदार नजर आएगा। इसके साथ ही यह त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में भी मदद करेगा।

Image Source Freepik

इस हर्बल फेस वॉश की सबसे खास बात यह है कि यह सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है। चाहे आपकी त्वचा ड्राई हो ऑयली हो या रूखी। अगर आप इस फेस वॉश को रोजाना यूज करते है तो इससे दाग-धब्बे, टैनिंग और पिंपल्स की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है। यह न सिर्फ स्किन को बाहर से साफ करता है बल्कि अंदर से भी त्वचा को रिपेयर करता है। अगर आप चाहें तो इसे हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Beauty Hacks: चेहरा बनेगा शीशे जैसा साफ, बस नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें

 

First published on: Jul 07, 2025 01:04 PM

संबंधित खबरें